Advertisement

Russia-Ukraine War: ओडेशा हमले में 3 महीने की बच्ची की मौत, बिफरे जेलेंस्की ने रूसी सेना को बताया 'stinky bastards'

रूसी सैनिकों का यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ हमला जारी है. यूक्रेन के शहर रूसी हमले में तबाह हो रहे हैं. साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है. शनिवार को ओडेशा शहर पर रूसी सैनिकों ने हवाई हमला किया. हमले में तीन महीने की बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की. -फाइल फोटो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • कीव,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST
  • लुहान्स्क में भी गोलीबारी में 6 यूक्रेनियंस की मौत
  • शुक्रवार को खारकीव में रूस ने किए थे 56 हमले

यूक्रेन के ओडेसा शहर में रूसी हमले में तीन महीने की बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए. हमले में 3 महीने की बच्ची की मौत की खबर के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी सैनिकों पर भड़क गए. उन्होंने रूसी सैनिकों को 'stinky bastards' बताया. ओडेशा में हमले के कुछ घंटे बाद जेलेंस्की ने कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही.

Advertisement

शनिवार को यूक्रेन के ओडेशा शहर पर रूसी सैनिकों ने क्रूज मिसाइलों से हमला किया. हमले में तीन महीने की एक बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई. रूसी सैनिकों की ओर से दावा किया गया कि पूर्वी डोनबास क्षेत्र में उन्होंने कई गांवों पर कब्जा कर लिया है. साथ ही हथियारों के तीन गोदामों सहित यूक्रेनी सैनिकों के करीब 11 बंकरों को निशाना बनाया है. 

लुहान्स्क में भी गोलीबारी में 6 यूक्रेनियंस की मौत

उधर, एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी देखने की बात कही है. खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूसी हमले में तीन लोग मारे गए हैं. वहीं, डोनबास के लुहान्स्क इलाके में भी रूसी सैनिकों की गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने शनिवार को एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि रूसी सेना ने अज़ोवस्टल प्लांट पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि उनके लगभग 2,000 सैनिक प्लांट के अंदर हैं. उनके साथ यहां आम लोगों ने भी शरण लिया हुआ है. एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन की सेना नए हमलों का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है.

शुक्रवार को खारकीव में रूस ने किए थे 56 हमले

बता दें कि 22 अप्रैल (शुक्रवार) को रूस ने खारकीव में एक के बाद एक 56 हमले किए थे. खारकीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के मुताबिक रूस के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए.  यूएन के प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा कि मार्च का महीन खत्म होने तक यूक्रेन के होरेनका शहर करीब 77 प्रतिशत, इरपिन 71 प्रतिशत और होस्टोमेल 58 फीसदी तबाह तबाह हो चुका है. इसके बावजूद रूसी सेना हमले कर रही है.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement