Advertisement

जेलेंस्की ने फिर दिखाए कड़े तेवर- नहीं करेंगे सरेंडर, रूसी सैनिक डालें हथियार

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि वे हार नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने रूसी सैनिकों को भी यूक्रेन छोड़ने की नसीहत दे दी है.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिर दिखाए तेवर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिर दिखाए तेवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • जेलेंस्की बोले- फिर बातचीत को तैयार हैं
  • अमेरिका-पोलैंड से मांगे फाइटर जैट

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध कई नाटकीय मोड़ देख रहा है. कभी बातचीत के जरिए तेवर नरम कर दिए जाते हैं तो कभी तीखे वार कर माहौल को तनावपूर्ण करने का काम होता है. अब एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की धरती से सभी रूसी सैनिक वापस चले जाएं. जोर देकर कहा गया है कि वे सरेंडर नहीं करने वाले हैं और अंत तक अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे.

Advertisement

पहले बातचीत, फिर तेवर, क्या मायने?

जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि अब रूसी सैनिकों को सरेंडर करना पड़ेगा. उनको हर कीमत पर यूक्रेन की धरती को छोड़ना होगा क्योंकि यूक्रेनी सेना अपनी जमीन बचान के लिए अंत तक लड़ने वाली है. अब जेलेंस्की का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि अभी कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कहा था कि वे रूस से फिर बातचीत करने को तैयार हैं. ऐसे में उस बातचीत के बीच उनका ये बयान रूस को फिर नाराज कर सकता है. जो मांग अभी यूक्रेन की तरफ से की जा रही है, वो शर्त तो राष्ट्रपति पुतिन युद्ध के शुरुआत में ही रख चुके थे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यूक्रेन की सेना को कंप्लीट सरेंडर करना होगा. तब तो पुतिन ने यहां तक कहा था कि वे यूक्रेन की सरकार के बजाय वहां की सेना से संवाद स्थापित करना चाहते हैं.

Advertisement

किन मुद्दों पर सहमति?

वैसे अभी के लिए दोनों रूस और यूक्रेन ने फिर बातचीत करने का फैसला किया है. रूस की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि उसे यूक्रेन की सरकार नहीं गिरानी है. वहीं एक बयान में जेलेंस्की भी कह गए हैं कि वे नेटो की सदस्यता पर ज्यादा जोर नहीं देने वाले हैं. उनकी तरफ से रूस से फिर बातचीत करने पर भी फोकस दिया गया है. ऐसे में एक तरफ तीखे तेवर तो वहीं दूसरी तरफ बातचीत का रास्ता खुला रखना यूक्रेन की नई रणनीति दिखाई पड़ रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन की तरफ से अब अमेरिका और पोलैंड से फाइटर जेट की मांग भी कर दी गई है. जेलेंस्की ने कहा है कि इस समय युद्ध चल रहा है. लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी है. अभी सिग्नल भेजने का समय नहीं है. दूसरों पर जिम्मेदारी शिफ्ट करने से अच्छा है कि फैसला लिया जाए. हमे तुरंत फाइटर जेट उपलब्ध करवाए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement