Advertisement

रूस ने इजरायल को दी धमकी, कहा- यूक्रेन की मदद की तो भुगतना होगा अंजाम

रूस और यूक्रेन के बीच जारी आठ महीने से खूनी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में इजरायल ने यूक्रेन को सैन्य मदद की पेशकश की है, जिस पर रूस के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इजरायल द्वारा सैन्य मदद की पेशकश रूस और इजरायल के संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगी.

 इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( फोटोः एएफपी ) इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( फोटोः एएफपी )
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने इजरायल को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इजरायल द्वारा यूक्रेन को सैन्य मदद की पेशकश करना रूस और इजरायल के बीच संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा. 

हाल ही में ईरान पर आरोप लगा था कि उसने रूस को सतह से सतह पर दागी जाने वाली मिसाइल देकर मदद की है. इसके बाद पश्चिमी देशों के द्वारा इजरायल पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वह यूक्रेन की मदद करे. इन्हीं घटनाक्रमों के बीच इजरायल ने यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम और सैन्य मदद देने की पेशकश कर दी.

Advertisement

अमेरिका बनाता रहा है दबाव
इजरायल अब तक यूक्रेन को ऐसी सहायता देने से इनकार करता रहा है, ताकि सीरिया में इजरायली सेना द्वारा हमलों को लेकर रूस किसी तरह का खलल न डाले. लेकिन यूरोपीय देश और अमेरिका इजरायल पर दबाव बना रहे थे कि वह कम से कम यूक्रेन को डिफेंस सिस्टम के मामले में मदद करे. इजरायल के प्रवासी मंत्री नचमन शाई ने यूक्रेन को सैन्य मदद देने की घोषणा की है.

हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान रूस को ड्रोन की मदद दे रहा है और सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल देने की तैयारी में है. जिसके बाद इजरायल के मंत्री नमचन शाई ने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका और नाटो देश की तरह हम भी यूक्रेन को सैन्य मदद दें. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल ने रूस द्वारा इस्तेमाल की जा रही ईरानी ड्रोन के बारे में बेसिक जानकारी यूक्रेन के साथ साझा की है. 

Advertisement

ईरान के फैसले से इजरायल की बढ़ी चिंता
रूस-यूक्रेन युद्ध में ईरान के शामिल होने से इजरायल की चिंता बढ़ गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ईरान ने रूस को ईरानी ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल प्रदान की है. इसी वजह से इजरायल को इस युद्ध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का दबाव बना. इजरायल के अधिकारियों का दावा है कि रूस का ईरान से मदद लेना, ईरान की बढ़ती शक्ति और वर्षों तक प्रौद्योगिकी पर धाक जमाए रहे रूस की कमजोरी का नमूना है. 

इजरायल की 80 फीसदी आबादी यूक्रेन के पक्ष में 
रूस ने जब यूक्रेन के कीव शहर पर बमबारी की थी तो इजरायल ने खुले तौर पर इस बमबारी की निंदा की थी. वहीं, इजरायल की राजधानी तेल अवीव स्थित यूक्रेनी एंबेसी द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार, 80 प्रतिशत से अधिक इजरायली नागरिक यूक्रेन का समर्थन करते हैं.

रूस द्वारा ईरानी ड्रोन की मदद से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से इजरायल के कुछ नेता मांग कर रहे हैं कि यूक्रेन को ज्यादा से ज्यादा सैन्य मदद की जानी चाहिए. लेकिन सीरिया में रूसी सेना के डर से इजरायल सैन्य मदद देने से बचता रहा है. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में रह रहे इजरायली नागरिकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. 

Advertisement

इजरायल के सामने दुविधा की स्थिति
इजरायल लंबे समय से अन्य देशों को रडार सैन्य सहायता प्रदान करता आया है. लेकिन वर्तमान परिस्थिति के कारण इजरायल दुविधा में है. अगर इजरायल यूक्रेन की मदद करता है तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन सीरिया और लेबनान में इजरायली सेना की कार्रवाई को बाधित करेंगे. यह संभव है कि इसके परिणाम इजरायल के लिए खतरनाक हो सकते हैं. वहीं, अगर इजरायल यूक्रेन को सैन्य मदद देने से पीछे हटता है तो वर्ल्ड पावर के साथ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. इजरायल रूस में रह रहे यहूदियों को लेकर भी चिंतित है. 

रूस और यूक्रेन में से किसी एक पक्ष को चुनने को लेकर इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने भी चिंता जाहिर की है. 

इजरायल गुप्त रूप से कर सकता है मदद 
यूक्रेन को सैन्य मदद की पेशकश के बाद भी इजरायल रूस को नाराज करने से डर रहा है. इजरायल को डर है कि रूस आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य रूप से इजरायल को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इजरायल यूक्रेन के साथ सीधे शामिल न होकर गोपनीय तरीके से मदद कर सकता है. इजरायल का विभिन्न देशों को गुप्त रूप से हथियारों और प्रशिक्षण प्रणालियों समेत सैन्य मदद देने का इतिहास रहा है.      

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement