Advertisement

क्यों पुतिन पहले ही हार चुके हैं यूक्रेन के खिलाफ ये युद्ध? पढ़ें मशहूर लेखक के तर्क

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है लेकिन अभी जीत दर्ज नहीं की है. लेकिन पहले की कई घटनाएं देखें तो सामने आता है कि बड़े देश जंग जीतने के बाद भी दूसरे देशों पर लंबे समय तक कब्‍जा नहीं रख पाए. मशहूर इतिहासकार युवाल नोह हरारी का कहना है कि रूस ये जंग शुरुआत में ही हार गया है.

Vladimir Putin/ AFP Vladimir Putin/ AFP
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • इतिहासकार और प्रसिद्ध लेखक युवाल नोह हरारी का दावा
  • बताया- क्यों आखिर रूस जीतकर भी हार जाएगा

रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़े हुए करीब एक सप्‍ताह का समय बीत चुका है. और भले ही रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन, सैनिकों के जरिए यूक्रेन पर कब्जा कर लें, लेकिन इस युद्ध के खत्म होने से पहले पुतिन ये जंग हार चुके हैं. ये कहना है कि इजरायल के रहने वाले मशहूर इतिहासकार और लेखक युवाल नोह हरारी (Yuval Noah Harari) का. उन्होंने गार्जियन के लिए लिखे एक लेख में विस्तार से बताया है कि क्यों सैन्य जंग जीतने के बाद भी रूस, यूक्रेन के साथ चल रही इस युद्ध को अंतत: हार जाएगा. 

Advertisement

उन्‍होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कई चौंकाने वाली बात कही हैं, इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं. युवाल ने कहा है कि हो सकता है पुतिन सारे मोर्चे पर जीत दर्ज कर लें, लेकिन फिर भी ये लड़ाई हारेंगे. उनका कहना है कि यूक्रेन के आम लोग जिस तरह से रूस के खिलाफ लड़ रहे हैं और रूसी कब्जे का विरोध कर रहे हैं, उसकी वजह से रूस के लिए इस देश पर कब्जा करने के बाद भी आसानी से शासन चलाना संभव नहीं होगा.

बता दें कि इस युद्ध में रूसी टैंक भी तबाह हो रहे हैं, रूस के सैनिक भी मारे जा रहे हैं. युवाल नोह हरारी का कहना है कि रूस को जितना नुकसान पहुंच रहा है, यूक्रेन के लोगों की हिम्‍मत उतनी अधिक बढ़ती जा रही है. वहीं, यूक्रेन के जितने लोगों की मौत हो रही है, उसके बदले भी रूस को लेकर नफरत बढ़ती जा रही है. 

Advertisement

यूक्रेन के लोगों ने दिखा दिया कि वह एक असली राष्ट्र है

युवाल नोह हरारी कहते हैं कि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन का एक सपना है कि रूस के सामाज्‍य को फिर से खड़ा करना. वहीं रूसी साम्राज्‍य का झूठ हमेशा इस बात पर भी टिका है कि यूक्रेन असली राष्‍ट्र नहीं है. यूक्रेन के लोग भी असली नहीं हैं और कीव, खारकिव, लिविव के लोग मास्‍को का शासन चाहते हैं. जोकि पूरी तरह से झूठ है. यूक्रेन के लोगों ने शुरुआती दिनों में ही यह दिखा भी कर दिया है. 

Yuval Noah Harari ​

युवाल नोह हरारी ने कहा है कि सच तो यही है कि यूक्रेन का हजारों साल पुराना इतिहास है. जब मॉस्‍को एक गांव भी नहीं था, कीव तब एक बड़ा शहर था. लेकिन रूस ने इतनी बार झूठ बोला है कि ये सच लगने लगा. वहीं, पुतिन को रूस का साम्राज्‍य स्‍थापित करने के लिए तुलनात्मक रूप से रक्‍तहीन जीत दर्ज करने की जरूरत थी. लेकिन युद्ध जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, काफी मात्रा में खून बह रहा है और युद्ध लंबा खींचता भी दिख रहा है.

इसलिए जैसे-जैसे यूक्रेनी नागरिकों का खून बहेगा, रूस के खिलाफ यूक्रेन के लोगों की नफरत बढ़ती चली जाएगी. युवाल नोह हरारी (Yuval Noah Harari) कहते हैं कि जब पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया तो वह इस बात को जानते थे क‍ि यूक्रेन मदद के लिए सेना नहीं भेजेगा. वहीं जर्मनी भी इस मामले में हस्‍तक्षेप करने से संकोच करेगा क्‍योंकि यूरोप के कई देशों की रूस के गैस और तेल पर निर्भरता है. 

Advertisement

यूक्रेन के लोगों ने युद्ध के शुरुआती कुछ दिनों में ही इसका जवाब दे दिया
युवाल नोह हरारी (Yuval Noah Harari) ने लेख में ये भी कहा है कि अमेरिका ने इराक और सोवियत संघ ने अफगानिस्‍तान में एक बात तो समझ ही ली है, किसी देश को जीतना तो आसान है लेकिन उस पर अपनी पकड़ बनाकर रखना मुश्किल है. पुतिन अच्‍छी तरह से जानते हैं कि उनके पास ये ताकत तो है कि वह यूक्रेन पर कब्‍जा कर सकते हैं. पर सवाल ये है कि क्‍या यूक्रेन के लोग मॉस्‍को के 'कठपुतली शासन' को स्‍वीकार करेंगे? युवाल नोह हरारी कहते हैं कि यूक्रेन के लोगों ने युद्ध के शुरुआती कुछ दिनों में ही इसका जवाब दे दिया है. पूरी दुनिया इसके लिए यूक्रेन के लोगों की तारीफ कर रही है. 

युवाल ने कहा है कि हो सकता है कि दुखद रूप ये यह जंग लंबे वक्त तक चले, लेकिन आखिरकार जीत रूस की नहीं होगी. उन्होंने कहा है कि जब 2014 में रूस ने क्रीमिया पर आक्रमण किया था तो क्रीमिया के लोगों ने ज्‍यादा प्रतिरोध नहीं किया था. और इसे देखते हुए शायद रूस यूक्रेन को लेकर गलतफहमी में चला गया.

उन्‍होंने ये भी कहा है कि यूक्रेन के लोग दिल से पूरा जोर लगाकर प्रतिरोध जता रहे हैं. वहीं पूरी दुनिया के लोगों ने उनका दिल जीता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement