
Russia-Ukraine War: शनिवार की सुबह यूक्रेन के लिए फिर से एक तबाही लेकर आई. आंख खुलने से पहले हमले शुरू हो गए. एयर रेड सायरनों की गूंज से दिल की धड़कनें बढ़ गईं. क्या अस्पताल और क्या घर, जहां रूसी सैनिकों की तोपों का मुंह था, वहीं दागना शुरू कर दिया. कई शहर जल उठे.
अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को ये अंदाजा भी नहीं था कि इमारत पर बम बरसने शुरू हो जाएंगे. जान बचाने के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. जहां जान बच सके, ऐसी जगह जाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ है. रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने फौज उतार दी है. उधर, मेलिटोपोल शहर के मेयर को नजरबंद कर लिया. रूस-यूक्रेन के बीच 17 दिन से जंग जारी है. लेकिन संकट कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है.
1. रूसी सेना ने ओडेसा में गोलीबारी
यूक्रेन में रूस ने जंग के 17वें दिन भी तबाही मचाई. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि Nikolaev में गोलीबारी जारी है. रूसी सेना अब ओडेसा में हमले तेज कर रही है. साथ ही रूस ओडेसा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.
2. राजधानी कीव में रूसी सेना ने की भारी बमबारी
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने राजधानी कीव पर कई विस्फोट किए हैं. इसमें भारी नुकसान हुआ है.
3. 7144 यूक्रेनी नागिरकों को जंग के बीच रेस्क्यू किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खोले गए ह्यूमन कॉरिडोर से 4 शहरों से कुल 7,144 यूक्रेनियन को निकाला गया. उन्होंने कहा कि बीत 17 दिन से कीव पर रूस हमले कर रहा है.
4. Lutsk में रूसी सेना का हमला, 4 सैनिकों की मौत
यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन के Lutsk के मेयर की ओर से दावा किया गया है कि रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
5. रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने भेजी सेना
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया.
6. यूक्रेन के ब्रोवरी में ध्वस्त किया गोदाम
रूस अब कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी में हमले तेज करता जा रहा है. बता दें कि रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की. इसके चलते एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई.
7. यूक्रेन के Dnipro में तेज किए हमले
यूक्रेन के Dnipro में रूसी सैनिकों ने एक बार फिर से हमला कर दिया है. बता दें कि डीनिप्रो में बमबारी की सूचना मिल रही है. हालांकि शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने सुबह के हमले को नाकाम कर दिया था.
8. रूस ने कीव ओब्लास्ट में रातभर बमबारी
यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले किए हैं. यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो रूसी बमबारी में तबाह हो गया. वहीं क्रायचकी गांव में भी हमला हुआ है.
9. मायकोलाइव में कैंसर अस्पताल पर अटैक
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भारी बम बरसाए हैं. ये हमला कैंसर अस्पताल पर किया गया है. इस हमले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सक मैक्सिम बेज़नोसेंको ने कहा कि हमले के दौरान कई मरीज अस्पताल में थे, गनीमत रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हमले ने इमारत को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. खिड़कियों को चिथड़े उड़ गए हैं.
10. मायकोलाइव से कीव घेरने की तैयारी
रूसी सेना ने कीव को घेरने के लिए राजधानी से 470 किलोमीटर (292 मील) दक्षिण में स्थित मायकोलाइव पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों ने पहले रूस पर दक्षिणी शहर मारियुपोल में एक अस्पताल पर गोलाबारी का आरोप लगाया था. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.