Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग में रूस को एक और झटका, एक महीने में पांचवें सैन्य अधिकारी की मौत

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड के Rzeszow शहर पहुंच गए. यह यूक्रेन की सीमा से नजदीक है. वहीं इस युद्ध में यूक्रेन ही नहीं रूस को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रूसी हमले में तबाह होता जा रहा कीव रूसी हमले में तबाह होता जा रहा कीव
aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST
  • यूक्रेनी स्नाइपर की गोली से हुई कर्नल की मौत
  • 31 दिन से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध के 31वें दिन रूसी सेना के एक और अधिकारी की मौत हो गई है. यह पांचवां सैन्य अधिकारी है, जिसने जंग में जान गंवाई है. इस बात की पुष्टि खुद रूस ने की है. रूसी अधिकारियों के अनुसार, ब्लैक सी फ्लीट के 810वें सेपरेट गार्ड्स मरीन ब्रिगेड के कर्नल अलेक्सी शारोव को यूक्रेन के एक स्नाइपर ने मार गिराया है. पिछले दिनों नाटो ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में अपने 7000 से 15 हजार तक जवानों को खो चुका है.

Advertisement

इन सैन्य अफसरों की भी जा चुकी है जान

मेजर जनरल ओलेग मित्येव 150वीं मोटराइज्ड राइफल डिवीजन के कमांडर थे, जिन्हें यूक्रेन की सेना ने मार गिराया है. इससे पहले यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी सेना के मेजर जनरल विताली गेरासिमोव, एंड्री सुखोवेत्स्की और रूसी फोर्स हेडक्वार्टर के डिप्टी चीफ मेजर एंड्री बर्लाकोव को खेरसॉन इलाके में मौत के घाट उतारा था. एंड्री बर्लाकोव रिजिमेंट चीफ ऑफ स्टाफ भी थे. युद्ध के दौरान उनके पास कई अहम जिम्मेदारियां थीं.

मारियूपोल में थिएटर पर हवाई हमला, 300 की मौत    

यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि मारियूपोल में एक थियेटर पर रूसी सेना की ओर से एयर स्ट्राइक किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. मारियूपोल के मेयर की ओर से बताया गया कि 16 मार्च को एक थिएटर पर रूसी सेना की ओर से हवाई हमला किया गया था. यहां आश्रय लेकर रह रहे 300 लोग हमले में मारे गए.

Advertisement

यूक्रेन बॉर्डर के पास पहुंचे जो बाइडेन

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के रेजजो पहुंचे. रेजजो यूक्रेन के बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि जो बाइडेन को यहां यूक्रेन से बाहर आने वाले शरणार्थियों और देश के अंदर पीड़ित लोगों के लिए चलाए जा रहे ह्यूमन कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी जाएगी. बाइडेन 82वें एयरबोर्न डिवीजन के अमेरिकी सेवा सदस्यों से भी मिलेंगे, जो पोलिश सैनिकों के साथ यूक्रेन के पीड़ितों की मदद करते हैं. 

9 मई को खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! 

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ दावा किया है कि रूसी सैनिकों को आदेश दिया गया है कि किसी भी हाल में 9 मई तक युद्ध खत्म हो जाना चाहिए. 9 मई की तारीख इसलिए चुनी गई है, क्योंकि इस तारीख पर रूस हर साल 'विक्ट्री परेड' का आयोजन करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement