Advertisement

Ukraine Russia War: रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई पाबंदी, बताया चरमपंथी संगठन

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस ने देश में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाबंदी लगा दी है. रूसी कोर्ट ने इन सोशल नेटरवर्किंग प्लेटफॉर्म को चरमपंथी संगठन करार दिया है.

aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को हो चुके हैं 26 दिन
  • यूक्रेन पर गोलाबारी कर रही है रूसी सेना

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन हो चुके हैं. दुनिया के ज्यादातर देश रूस का बॉयकट कर चुके हैं. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच रूस ने अपने देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाबंदी लगाई है.

रूस ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को चरमपंथी संगठन करार दिया है. रूस की एक अदालत ने मेटा को फैसला सुनाया है कि अतिवादी गतिविधियों के मद्देनजर वह रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तुरंत रोक लगाए. रूसी कोर्ट ने यह फैसला ऐसे समय में सुनाया है जब ज्यादातर कंपनियां देश को छोड़कर जा रही हैं.

कई कंपनियां कर चुकी हैं रूस छोड़ने का ऐलान
कई देशों के रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Danone, कोका कोला अपने कारोबार को समेटने का ऐलान कर दिया है. जूते बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Nike और होम फर्निशिंग से जुड़ी स्वीडिश कंपनी IKEA भी रूस में अपने स्टोर अस्थाई तौर पर बंद करने का ऐलान कर चुकी हैं. इसी बीच रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन को यह बताने के लिए तलब किया है. 

Advertisement

मेटा रूस के लिए पहले ही ले चुका है फैसला
Meta रूस के न्यूज आउटलेट RT एवं Sputnik के एक्सेस को ब्लॉक करने का ऐलान कर चुकी है. Twitter ने रूस की सरकारी मीडिया के कंटेंट की विजिबलिटी और एम्पिलिफिकेशन घटाने की घोषणा कर चुकी है.

उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन बीत चुके हैं. युद्ध को इतना लंबा समय बीत जानें के बावजूद इस पर पूर्ण विराम कब लगेगा इसका कोई संकेत नहीं मिल रहा है. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत को तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर यह वार्ता फेल हो जाती है तो तीसरा विश्व युद्ध निश्चित तौर पर होगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार दोनों नेताओं को वार्ता के लिए हर मौके का उपयोग करना होगा तभी ये युद्ध शांत होगा नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.

Advertisement

जेलेंस्की ने रूस के साथ व्यापार बंद करने का आह्वान किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से क्रेमलिन की चेतावनी के बीच रूस के साथ सभी तरह का व्यापार बंद करने का आह्वान किया. रूस ने कहा है कि और अधिक प्रतिबंध सभी को प्रभावित कर सकते हैं. अपने नवीनतम वीडियो संबोधन में ज़ेलेंस्की ने कहा, कृपया रूस के युद्ध के हथियारों को प्रायोजित न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement