Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के मिसाइल अटैक का VIDEO, चंद सेकेंड में इमारत में लगी आग

रूस और यूक्रेन के बीच गोलीबारी जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन के बॉर्डर इलाकों पर हमले की शुरुआत कर दी है. भारी गोलीबारी के बीच यूक्रेन की सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

रूस के एयरक्राफ्ट यूक्रेन पर मिसाइल हमले कर रहे हैं. रूस के एयरक्राफ्ट यूक्रेन पर मिसाइल हमले कर रहे हैं.
अंकित कुमार
  • कीव,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • यूक्रेन के 6 ठिकानों पर रूस ने किया मिसाइल अटैक
  • यूक्रेन का दावा- रूस के 5 एयक्राफ्ट और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है. इसके बाद दोनों देशों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है. रूस और यूक्रेन के अपने-अपने दावे हैं. एक तरफ रूस ने यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. उसने यूक्रेन के 6 ठिकानों पर बमबारी की है. तो वहीं यूक्रेन का दावा इसे उलट है. यूक्रेन ने रूस के 5 एयक्राफ्ट और 2 हेलिकॉप्टर उड़ाने का दावा किया है.

Advertisement

यूक्रेन का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में रूस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इस बीच यूक्रेन पर रूस के मिसाइल अटैक का वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह रूसी मिसाइल यूक्रेन में तबाही मचा रही है. वीडियो में मिसाइल हमले के बाद एक 4 मंजिला इमारत जलती हुई नजर आ रही है.

हमले के बाद यूक्रेन ने जारी किया बयान

यूक्रेन ने बयान जारी कर कहा कि आज सुबह 5 बजे रशियन फेडरेशन ने हमारी सेना की यूनिट पर खतरनाक बमबारी की. रूस ने मिसाइल्स और बम से पूर्वी यूक्रेन के बॉरिस्पिल (Boryspil), ओजर्न (Ozerne), (कुलबकिनो) (Kulbakino), चुहुइव (Chuhuiv), क्रामटोरस्क (Kramatorsk), चर्नोबाइवका (Chornobaivka) के साथ-साथ कई मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर बमबारी की. ठीक इसी समय रूसी कब्जे वाले क्रीमिया के बॉर्डर से लगे यूक्रेन के इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

यूक्रेन ने आगे कहा कि हमारी सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र के नियम नंबर 51 के मुताबिक जवाबी कार्रवाई की है. इस नियम के मुताबिक किसी भी देश पर हमला होने का दशा में वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई कर सकता है. हमारी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है. जवाबी कार्रवाई में रूस की सेना को काफी नुकसान हुआ है. संयुक्त सेनाओं के ऑपरेशन में रूस के 5 एयरक्राफ्ट और 2 हेलिकॉप्टर शूट कर दिए गए. इसके अलावा रूसी सेना के 2 टैंक और कई ट्रक भी नष्ट कर दिए गए हैं.

देखें वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement