Advertisement

पुतिन के दो विरोधियों की इंडिया में गई जान... होटल में एक के बाद एक मौतों पर सस्पेंस, जांच शुरू

ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी मौत होने के बाद खलबली मच गई है. मृतकों में एक नागरिक रूसी सांसद हैं, जिनकी पहचान पावेल एंटोव के रूप में की गई है. जबकि दूसरे नागरिक का नाम व्लादिमीर बिडेनोव बताया जा रहा है, जो पावेल का सहयात्री था. इस मामले की जांच ओडिशा क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

फोटो- रूसी नेता पावेल एंटोव फोटो- रूसी नेता पावेल एंटोव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

ओडिशा के एक लग्जरी होटल में करोड़पति रूसी सांसद पावेल एंटोव और उनके सहयात्री व्लादिमीर बिडेनोव की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 65 साल के पावेल एंटोव ना सिर्फ रूस में एक राजनेता ही नहीं बल्कि सफल कारोबारी भी थे. पावेल एंटोव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी थे. उन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन सरकार की आलोचना की थी.

Advertisement

शनिवार को ओडिशा के रायगढ़ के होटल में पावेल एंटोव का शव मिला था. पुलिस के बयान के अनुसार, होटल की छत से गिरकर उनकी मौत हुई है. पावेल की मौत से ठीक एक दिन पहले ही उनके सहयात्री व्लादिमीर बिडेनोव बेहोशी की हालत में होटल के कमरे में मिले थे. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एंटोव और व्लादिमीर चार लोगों के ग्रुप के साथ घूमने के लिए भारत आए हुए थे और पिछले बुधवार रायगढ़ के होटल में चेक इन किया था. इन चारों के साथ उनका गाइड जितेंद्र सिंह भी था.

ओडिशा सरकार की ओर से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. एंटोव को पुतिन का आलोचक कहा जा रहा है. ऐसे में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि अगर जरूरत रही तो इस एंगल से भी जांच की जाएगी. लेकिन फिलहाल वे दूसरे पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि मामला अभी शुरुआती जांच में है. अभी किसी भी तरह के नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा. 

क्या बोली ओडिशा पुलिस
ओडिशा पुलिस ने सोमवार को शुरुआती जांच के बाद कहा था कि शुक्रवार को रूसी नागरिक व्लादिमीर बिडेनोव की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. बिडेनोव की मौत से पावेल एंटोव काफी ज्यादा दुखी थे और अगले दिन शनिवार को तीसरी मंजिल से गिरने से उनकी मौत हो गई.

दोनों रूसी नागरिकों की मौत के मामले में मंगलवार को भी ओडिशा पुलिस ने बयान जारी किया. ओडिशा पुलिस ने कहा कि दोनों हादसों के समय की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्ट्म करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा कि मामले में अभी तक कुछ गड़बड़ नजर नहीं आई है.

ओडिशा पुलिस के अधिकारी राजेश पंडित ने न्यूज एजेंसी एएफपी से बताया कि, दोनों रूसी नागरिकों की मौत के मामले में हर संभव पहलू की पहचान की गई है. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक कि जांच से यह लग रहा है कि पावेल एंटोव अचानक होटल की छत से गिर गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पावेल एंटोव अपने दोस्त व्लादिमीर की मौत से दुखी थे. वे होटल की छत पर गए थे, जहां से गिरकर उनकी मौत हो गई. ओडिशा पुलिस के अधिकारी ने आगे कहा कि एंटोव और उनके दोस्त कई दिनों से रायगढ़ में थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों रूसी नागरिकों के दो अन्य सहयात्री और लोकल ट्रैवल एजेंट्स से भी पूछताछ की जा रही है. 

यूक्रेन पर मिसाइल अटैक को लेकर की थी पुतिन की आलोचना
फरवरी से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध हो रहा है. जून में रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव में एक मिसाइल अटैक हुआ. इस अटैक में एक शख्स और उसकी सात साल की बच्ची की जान चली गई, जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. 

कीव में रूसी मिसाइल के शिकार हुए इस परिवार को लेकर पावेल एंटोव ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें इस परिवार का जिक्र और सरकार की आलोचना थी. मामला बढ़ा तो एंटोव की ओर से मैसेज डिलीट कर दिया गया.

पावेल एंटोव की ओर से बाद में सोशल मीडिया पर सफाई भी दी गई. पावेल एंटोव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, वे खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थक हैं और इस जंग में रूसी सरकार के पूरी तरह साथ हैं.

Advertisement

पुतिन के एक और आलोचक की रहस्यमयी मौत!
अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार, पावेल एंटोव का नाम भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन सरकार की आलोचना की और बाद में उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई.

सितंबर 2022 में पुतिन एक और आलोचक और रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष राविल मैगनोव की मौत मॉस्को के एक अस्पताल में खिड़की से गिरने के बाद हो गई थी. समय के साथ उनकी मौत भी एक रहस्य बन गई.

व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के सदस्य थे एंटोव
साल 2018 से एंटोव रूस की राजनीति में शामिल थे. वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य थे. राजनीति से पहले एंटोव पूरी तरह कारोबारी थे. साल 2019 में एंटोव का नाम फोर्ब्स के रूसी एडिशन में सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में भी आया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement