Advertisement

ISIS पर रूसी नौसेना ने दागीं सात क्रूज मिसाइलें, देखें तस्वीरें

मंत्रालय ने बताया कि आईएस नियंत्रित डेर अल-जोर के दक्षिण-पूर्वी इलाके के कमांड पोस्ट, कम्युनिकेशन सेंटर और आतंकियों के हथियारों पर निशाना साधा गया.

रूस ने दागी मिसाइल रूस ने दागी मिसाइल
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

रूसी नौसेना ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर निशाना साधते हुए सीरिया के डेर अल-जोर पर सात क्रूज मिसाइलें दागीं. सीरिया के डेर अल-जोर में आईएस का नियंत्रण है.

ये जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी है. पश्चिमी भूमध्यसागर से रूसी नौसेना ने दो पनडुब्बियों के जरिए सात मिसाइलें फायर कीं.

मंत्रालय ने बताया कि आईएस नियंत्रित डेर अल-जोर के दक्षिण-पूर्वी इलाके के कमांड पोस्ट, कम्युनिकेशन सेंटर और आतंकियों के हथियारों पर निशाना साधा गया.

Advertisement

गौरतलब है कि रूस सीरियाई सेना के साथ मिलकर सीरिया को आईएस आतंकियों से मुक्त कराने की लड़ाई में शामिल है. रूस ने सीरिया में आतंक विरोधी अभियान की शुरुआत के साथ ही भूमध्यसागर में नौसैनिक समूह के साथ जंगी जहाजों को तैनात किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement