Advertisement

नई हुकूमत में अमेरिका से कैसे होंगे संबंध? पुतिन ने दिल खोलकर की बात, ट्रंप को बताया 'बहादुर व्यक्ति'

पुतिन ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची में भाषण के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मंच के दौरान ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से उन्हें क्या उम्मीद है, इस पर पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि अब क्या होगा. मुझे कोई जानकारी नहीं है. उनके लिए यह अभी भी उनका आखिरी राष्ट्रपति कार्यकाल है. वह क्या करेंगे, यह उनका मामला है."

डोनाल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चुनाव जीतने पर बधाई दी (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चुनाव जीतने पर बधाई दी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति के रूप में अमेरिकी चुनाव जीतने पर बधाई दी. अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में रूसी नेता ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बल दिया.

Advertisement

जैसा कि दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर हैं, खासकर यूक्रेन के लिए अमेरिका के समर्थन को लेकर, पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के लिए तैयार है, लेकिन गेंद अमेरिका के पाले में है.

पुतिन ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची में भाषण के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मंच के दौरान कहा, "मैं इस अवसर पर उन्हें (ट्रंप) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव पर बधाई देना चाहूंगा."

पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने जो रूस के साथ संबंधों को बहाल करने की इच्छा जताई थी, यूक्रेनी संकट को समाप्त करने में मदद करने के बारे में कहा था, तो मेरी राय में कम से कम इस पर ध्यान देना जरूरी है. 

ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से उन्हें क्या उम्मीद है, इस पर पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि अब क्या होगा. मुझे कोई जानकारी नहीं है. उनके लिए यह अभी भी उनका आखिरी राष्ट्रपति कार्यकाल है. वह क्या करेंगे, यह उनका मामला है."

Advertisement

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर व्यक्ति

रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे वह प्रभावित हैं, उन्होंने ट्रंप को "बहादुर व्यक्ति" बताया. पुतिन ने कहा, "हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप के व्यवहार से मैं प्रभावित हुआ. वह बहादुर हैं. एक इंसान के तौर पर उन्होंने सही काम किया. मुझे नहीं पता कि अब वह क्या करेंगे."

मैं ट्रंप से बात करने को तैयार: पुतिन 

जनवरी में शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेताओं के बीच संभावित फोन कॉल की रिपोर्ट पर पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ फोन कॉल करना गलत है. अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं, तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. में ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं".

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनकी यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि अमेरिका के 132 साल के इतिहास में वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनसे दोबारा चुनाव जीता है. उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस बार के चुनाव में हराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement