
रूस और यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक साल होने जा रहा है. रूस को युद्ध के मोर्चे पर एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रूस यह युद्ध जीतकर रहेगा.
पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह जंग रूस जीतकर रहेगा. इसमें कोई शक नहीं है.
उन्होंने कहा कि रूस के लोगों की एकता और एकजुटता, हमारे जवानों का साहस और वीरता और निश्चित रूप से हमारे मिलिट्री-इंडस्ट्रियल सेक्टर के दम पर हम जीत हासिल करेंगे.
सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे पुतिन ने कहा कि रूस का ताकतवार मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स अपना उत्पादन बढ़ा रहा है और यही उन मुख्य कारणों में से एक है, जिसकी वजह से इस जंग में रूस, यूक्रेन को हरा देगा.
यूक्रेन की आड़ में अमेरिका बना रहा रूस को निशाना
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव का कहना है कि रूस को यूक्रेन से किसी तरह का खतरा नहीं है. यूक्रेन के पास इस तरह का कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जिससे रूस को खतरा हो.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में कोई सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जिससे रूस की सुरक्षा को खतरा हो. उन्होंने इस जंग को रूस के खिलाफ हाइब्रिड वॉर बताया.
लावरोव ने अमेरिका की गतिविधियों की तुलना हिटलर और नेपोलियन से की. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लगभग सभी ईयू सदस्य देशों को गठबंधन बना लिया है और वह यूक्रेन की आड़ में रूस पर निशाना साध रहा है.