Advertisement

रूसी सेना के पास दुनिया के किसी भी कोने को भेदने की क्षमता: पुतिन

पुतिन ने गुरुवार को फेडरल असेंबली को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने देश के आंतरिक मुद्दों से लेकर रक्षा, व्यापार और वैश्विक मुद्दों को अपने भाषण में उठाया. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया में सेना का ऑपरेशन हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन
अनुग्रह मिश्र
  • मॉस्को,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि हमारी सेना के पास दुनिया के किसी भी कोने को निशाना बना लेने की क्षमता रखने वाली मिसाइल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसी सुपर सोनिक मिसाइल निर्मित की है, जो एंटी मिसाइल सिस्टम को भी चकमा दे सकती है.

पुतिन ने गुरुवार को फेडरल असेंबली को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने देश के आंतरिक मुद्दों से लेकर रक्षा, व्यापार और वैश्विक मुद्दों को अपने भाषण में उठाया. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया में सेना का ऑपरेशन हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.

Advertisement

पुतिन ने कहा कि अब सारी दुनिया रूस के आधुनिक हथियारों से परिचित है. उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने पिछले 6 साल के भीतर 300 नए सैन्य उपकरणों को शामिल किया है. साथ ही पुतिन ने कहा कि अब रूस नए हथियारों के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है.

रूस के राष्ट्रपति ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि अगर रूस या उसके सहयोगियों के खिलाफ किसी तरह के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होता है तो मास्को उसे परमाणु हमला मानेगा. साथ ही इसपर तत्काल प्रभाव से जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement