Advertisement

'खराब' पेंटिंग पर ट्रंप ने जताया था गुस्सा, अब पुतिन ने भेजा ऐसा गिफ्ट, गदगद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप रविवार को कोलोराडो स्टेट कैपिटल में लगी अपनी एक तस्वीर देखकर भड़क गए थे. ट्रंप का कहना था कि पेंटर ने बेहद ही खराब तरीके से उनकी तस्वीर बनाई है. इसी बीच खबर है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को एक शानदार तोहफा भेजा है.

पुतिन ने ट्रंप को उनकी एक पेंटिंग गिफ्ट की है (Photo- Reuters/AP) पुतिन ने ट्रंप को उनकी एक पेंटिंग गिफ्ट की है (Photo- Reuters/AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप बीते रविवार को अपनी एक खराब पेंटिंग देखकर भड़क गए थे और अब खबर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें उनकी बेहद ही खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट की है. नई पेंटिंग फिलहाल सामने नहीं आई है और क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का कहना है कि तस्वीर ट्रंप को पुतिन का 'पर्सनल गिफ्ट' है. राष्ट्रपति पुतिन के गिफ्ट से ट्रंप बेहद खुश हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने पुतिन की तरफ से गिफ्ट के तौर पर दिए गए ट्रंप की पेंटिंग को 'सुंदर' बताया है. उन्होंने कहा, 'पेंटिंग रूस के एक प्रमुख कलाकार ने बनाई है जो कि सुंदर चित्र है.' हालांकि, उन्होंने और कुछ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 'ट्रंप साफ तौर पर पेंटिंग से प्रभावित हुए हैं.'

ट्रंप ने पुतिन की तरफ से भेजी गई तस्वीर पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.

रूस-अमेरिका रिश्तों में बढ़ती मधुरता का प्रतीक है ट्रंप को पुतिन का तोहफा

पुतिन का तोहफा जनवरी में ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में आई मधुरता को दिखाता है. एक इंटरव्यू में, विटकॉफ ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति का रवैया बहुत अच्छा रहा है. वो 10 दिनों पहले ही पुतिन से मिले थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी तब पुतिन ने ट्रंप के लिए प्रार्थना की थी.

Advertisement

पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया की एक रैली में ट्रंप पर हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे.

अपनी 'खराब' तस्वीर को लेकर भड़के ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अपनी तस्वीरों को लेकर कितने सजग रहते हैं, इसका उदाहरण रविवार को उस वक्त देखने को मिला जब वो कोलोराडो स्टेट कैपिटल में लगी अपनी एक तस्वीर पर भड़क गए.

तस्वीर को लेकर कोलोराडो के गवर्नर जेरेड पोलिस और तस्वीर बनाने वाली पेंटर सारा बोर्डमैन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर एक पोस्ट किया है.

ट्रंप ने लिखा, 'कोई भी इंसान अपनी खराब तस्वीर या पेंटिंग पसंद नहीं करता है. कोलोराडो कैपिटल हिल में गवर्नर ने मेरी जो तस्वीर लगाई है, उसे जानबूझकर खराब किया गया था. शायद मैंने ऐसी तस्वीर पहले कभी नहीं देखी. गवर्नर पोलिस ने इसे हटाने का आदेश दिया है.'

ट्रंप ने सारा पर अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा, 'इसी कलाकार ने राष्ट्रपति ओबामा की भी तस्वीर बनाई थी और वे शानदार दिखते हैं, लेकिन मेरी ऐसी पेंटिंग बनाई है... यह सच में बहुत खराब है. उम्र बढ़ने के साथ ही उनकी कला भी घटती जा रही है. इस तस्वीर के होने के बजाए, वहां मेरी तस्वीर का न होना ही बेहतर है.' सारा ने ट्रंप की तस्वीर 2019 में बनाई थी. 

Advertisement

कोलोराडो ऑफिस से ट्रंप की तस्वीर हटा दी गई है और अब वहां उनकी नई पेंटिंग लगाने के लिए क्राउड फंडिंग की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement