Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी सैनिकों ने ओडेसा ओब्लास्ट पर दागी मिसाइल, हमले में 10 लोगों की मौत

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट में एक बिल्डिंग पर मिसाइल से अटैक किया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद अफरातफरी मच गई. बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले 4 महीने से जारी है (फाइल फोटो) रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले 4 महीने से जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कीव,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST
  • मिसाइल अटैक में 3 बच्चों समेत 7 लोग घायल
  • बीती रात ढाई बजे रूसी सेना ने हमला किया
  • पिछले 4 महीने से जारी है दोनों देशों के बीच जंग

रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इस बार रूसी सैनिकों ने ओडेसा ओब्लास्ट में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

ओडेसा ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही ब्रैचुक ने बताया कि रूसी मिसाइल ने 9 मंजिला ऊंची इमारत को निशाना बनाया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक मिसाइल बिल्होरोड-डिनिस्ट्रोवस्की में दागी गई है. 

Advertisement

यूक्रेन के मीडिया के मुताबिक ये हमला रात करीब ढाई बजे हुआ है. अचानक से एक मिसाइल हाईराइज बिल्डिंग से जा टकराई. हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.

मिसाइल अटैक में तीन बच्चों समेत 7  लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

इससे पहले 27 जून को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में एक शॉपिंग सेंटर को उस वक्त बर्बाद कर दिया जब उस मॉल में सैकड़ों लोग थे. इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए थे. इस रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आतंकवादी बन चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement