Advertisement

'अगर जीना चाहते हो, तो घर लौट जाओ', यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सेना को दी चेतावनी

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग को एक हफ्ता बीत चुका है. इस जंग को दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी लड़ाई माना जा रहा है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़ाई किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है. यूक्रेन के शहरों में रूसी सेना के हमले जारी हैं तो जमीन पर भी दोनों देशों की सेनाएं आपस में भिड़ रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy (फाइल फोटो) यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • यूक्रेन और रूस के बीच आठवें दिन भी जंग जारी
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी रूसी सेना को चेतावनी

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में दोनों तरफ से बड़े हमले हो रहे हैं. युद्ध के आठ दिन जरूर हो गए हैं, लेकिन यूक्रेन अभी भी मुकाबले में बना हुआ है. इसकी बड़ी वजह ये है कि यूक्रेन के सैनिक लगातार हथियारों के जरिए जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूसी सेना को जान बचाकर निकल जाने की चेतावनी दी है. 

Advertisement

जेलेंस्की ने रूसी सेना को सन्देश देते हुए कहा कि अगर वो जीना चाहते हैं तो घर लौट जाएं. वे जहां कहीं भी जाएंगे छिपेंगे, मार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद हमने पुनर्निमाण की कसम खाई है, जिसकी कीमत रूस को चुकानी होगी. सबसे हालिया वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस, यूक्रेन को मास्को के क्रूर युद्ध के दौरान हुए सभी नुकसानों की भरपाई करेगा. 

उन्होंने कहा कि हम हर घर, हर गली, हर शहर को बहाल करेंगे. उन्होंने रूसी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि यूक्रेन, रूसी सैनिकों के शवों से ढंक जाए, इसलिए घर लौट जाओ. जेलेंस्की ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में रूस के करीब 9 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं, ऐसे में रूस के लिए बेहतर यही है कि पीछे हट जाओ. ऐसे में यूक्रेन का कहना है कि अब वो रक्षा मोड से हटकर जवाबी कार्रवाई के मोड में जाने को तैयार हैं

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा कि दो विश्वयुद्ध, तीन अकालों, प्रलय, बेबीन यार, द ग्रेट पर्ज, चर्नोबिल विस्फोट और क्रीमिया के कब्जे के बाद भी हम उभर कर वापस लौटे, हमने खुद को फिर से खड़ा किया. हमें कई बार नष्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जेलेंस्की ने कहा कि हम हर बार जीत कर लौटे हैं. और अगर कोई सोचता है कि हम सभी यूक्रेनियन डर जाएंगे, टूट जाएंगे, या आत्मसमर्पण कर देंगे, तो वह हमारे बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. वह यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं जानता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement