
अपने अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा बोला था, जिसपर भारत में काफी विवाद हुआ था. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसपर जवाब दिया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था, वह बस डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्तेमाल नारे को बता रहे थे.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं, यहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. इसी दौरान सोमवार को जब जयशंकर से ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर सवाल हुआ तो उन्होंने इसपर विस्तार में जवाब दिया. जयशंकर ने बताया कि ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने जो ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ नारे को कहा, दरअसल वह अपने संबोधन में उस बात का जिक्र कर रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप ने इसका इस्तेमाल किया है.
विदेश मंत्री ने कहा कि हम अमेरिका की स्थानीय राजनीति में दखल नहीं देते हैं. हमारी नीति यही है कि आपके देश में जो राजनीति होती है, वो आपकी है उससे हमारा लेना-देना नहीं है. जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 2016 में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का इस्तेमाल किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने बताया. ऐसे में किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल 22 सितंबर को ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में जब पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप का परिचय करवा रहे थे, तब उन्होंने इस बारे में जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था, ‘...डोनाल्ड ट्रंप भारत में बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट हुए हैं. जब उम्मीदवार ट्रंप ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहा था तो उसकी आवाज़ भारत में भी गई थी. व्हाइट हाउस में उनका दिवाली मनाना, कई लोगों को खुशी दे गया.’
कांग्रेस ने खड़े किए थे सवाल
हाउडी मोदी में पीएम मोदी के इस नारे पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार कर रहे हैं, ये भारत की विदेश नीति नहीं रही है. कांग्रेस के अलावा विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इसे डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार से जोड़ा था.