Advertisement

इंदिरा गांधी पर मचे बवाल को लेकर कनाडा पर भड़के जयशंकर, रिश्तों को लेकर कह दी बड़ी बात!

कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या की एक झांकी दिखाई गई, जिसे लेकर अब भारत में विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर सख्त आपत्ति जताई है और विदेश मंत्री जयशंकर से मांग की है कि वो इस मुद्दे को कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाएं. अब एस जयशंकर ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एस जयशंकर ने इंदिरा गांधी से जुड़ी एक झांकी को लेकर कनाडा पर निशाना साधा है (Photo- AFP) एस जयशंकर ने इंदिरा गांधी से जुड़ी एक झांकी को लेकर कनाडा पर निशाना साधा है (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

कनाडा में खालिस्तान समर्थक परेड में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी झांकी को दिखाने जाने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कनाडा में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं जो एक बड़ा मुद्दा है. जयशंकर ने कहा कि यह भारत और कनाडा के रिश्तों के लिए ठीक नहीं है.

Advertisement

विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस घटना में एक बड़ा मुद्दा शामिल है...स्पष्ट रूप से कहूं तो, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वोट बैंक की राजनीति की जरूरत के अलावा ऐसा कोई क्यों करेगा...अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वालों को जगह दी जा रही है जो कि एक बड़ा मुद्दा है. मुझे लगता है कि यह रिश्तों (भारत-कनाडा के संबंध) के लिए अच्छा नहीं है, कनाडा के लिए अच्छा नहीं है.'

जयशंकर ने कहा कि कनाडा में अलगाववादियों द्वारा इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं जो कि दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला कनाडा के ब्रैम्पटन शहर का है जहां 4 जून को खालिस्तान समर्थकों ने एक परेड निकाली थी. परेड की एक झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया. झांकी में इंदिरा गांधी को खून से सनी सफेद साड़ी में हाथ ऊपर किए दर्शाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल झांकी के वीडियो में पगड़ी पहने आदमियों को इंदिरा गांधी पर बंदूक ताने भी देखा जा सकता है. यह परेड 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी से पहले निकाली गई थी. 

Advertisement

झांकी को लेकर विवाद बढ़ता देख भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि वो इस घटना की निंदा करते हैं. 

उन्होंने लिखा, 'मैं कनाडा में एक कार्यक्रम को लेकर आ रही रिपोर्टों से स्तब्ध हूं, जिसमें भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया. नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. मैं स्पष्ट रूप से इस तरह की गतिविधियों की निंदा करता हूं.'

क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी दिखाए जाने को 'घृणित कृत्य' करार दिया और विदेश मंत्री जयशंकर से अपील की कि वो इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष दृढ़ता से रखें.

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि इस घटना को लेकर वो स्तब्ध हैं.

उन्होंने ट्विटर पर परेड का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'एक भारतीय होने के नाते, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन में निकाले गए पांच किलोमीटर लंबी परेड में इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाए जाने को लेकर स्तब्ध हूं. यहां बात किसी का पक्ष लेने या न लेने की नहीं है बल्कि यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण उसे मिले जख्म की है. इस कट्टरपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और हमें एकजुट होकर प्रतिक्रिया देनी चाहिए.'

Advertisement

उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, 'मैं आपकी बात से पूर्णतः सहमत हूं! यह घृणित कार्य है और एस जयशंकर को इस मामले को कनाडाई अधिकारियों के समक्ष सख्ती से उठाना चाहिए.'

इस संबंध में बुधवार को कनाडा में भारत के उच्चायोग की तरफ से ग्लोबल अफेयर्स कनाडा को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जता दी गई है. पत्र में लिखा गया था कि परेड में विवादास्पद झांकी को दिखाए जाने को लेकर हम अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement