Advertisement

'आप गलत व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं', निज्जर हत्याकांड को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में निज्जर हत्याकांड को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह ना ही फाइव आइज ग्रुप का हिस्सा हैं और ना ही एफबीआई का. ऐसे में फाइव आइज को लेकर उनसे सवाल पूछना सही नहीं है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद चरम पर हैं. कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है कि जून 2023 में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ था.

रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा को इस हत्याकांड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां फाइव आइज ग्रुप ने शेयर की हैं. इसी फाइव आइज से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि वह फाइव आइज का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते.

Advertisement

आप गलत व्यक्ति से सवाल पूछ रहेः विदेश मंत्री

अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में आयोजित काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री जयशंकर से जब पूछा गया, " ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि निज्जर हत्याकांड के बारे में फाइव आइज ग्रुप के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?"

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " मैं फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं. ना ही मैं एफबीआई का हिस्सा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं."

फाइव आइज ग्रुप एक खुफिया गठबंधन है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं. यह सर्विलांस और सिग्नल बेस्ड इंटेलिजेंस है. 

जानकारी मिलने के बाद भारत गौर करने के लिए तैयारः जयशंकर

बीते सप्ताह 19 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप निज्जर की हत्या और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही हैं. 

Advertisement

भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. इन आरोपों का मकसद खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है.

इसी से जुड़े सवालों को जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि अगर कनाडा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में किसी भी प्रकार की विशिष्ट या प्रासंगिक जानकारी साझा करता है तो भारत उस पर गौर करने के लिए तैयार है. 

बिना जानकारी और कॉन्टेक्सट के पिक्चर अधूरी

भारत-कनाडा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए जयशंकर ने कहा, "हमने कनाडाई लोगों से कहा है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है. यदि आपके पास कुछ विशिष्ट और कुछ प्रासंगिक जानकारी है, तो हमसे साझा करें. हम इस पर गौर करने के लिए तैयार हैं. बिना जानकारी और कॉन्टेक्सट यह संभव नहीं है.

भारत ने कनाडा के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए सभी प्रकार की वीजा सेवाओं को समाप्त कर दिया था. इसके अलावा भारत ने कनाडा से कहा था कि वो भारत में अपने डिप्लोमैट की संख्या को घटाए.

विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा में आतंकवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि भारत ने बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है. हमने उन्हें (कनाडा सरकार) को संगठित अपराध के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से ऑपरेट होती है. कुछ आतंकवादी नेता भी हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है. 

Advertisement

जून 2023 में हुई थी निज्जर की हत्या

जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारी गई थी. अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग और 2 कारें शामिल थीं. हमलावरों ने निज्जर के ऊपर लगभग 50 गोलियां चलाईं. जिसमें से 34 गोलियां निज्जर को लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement