
पाकिस्तान की सीमा रिंद सरहदों को पार कर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ जीवन बिताने भारत आ गई हैं. भारत में उन्हें पहले तो जेल में रहना पड़ा लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. सीमा अब सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं. पाकिस्तानी महिला ने अपने प्यार के लिए अपना घर, देश, परिवार तो छोड़ा लेकिन अपने चार बच्चों को साथ ही लेती आईं.
उनके चार बच्चों को लेकर अब उनके प्रेमी यानी सचिन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सीमा से करीब सात महीने बातचीत करने के बाद पता चला था कि उनके चार बच्चे हैं.
उन्होंने बताया, '2020 में हमारी बात शुरू हुई थी...इसके 6-7 महीने बाद मुझे इसके बारे में पता चला था. कोई बात नहीं...जब बच्चे हैं तो क्या हुआ...तेरे बच्चे, मेरे बच्चे...एक बात है, कोई बात नहीं. जैसे ये इसके लिए हैं, वैसे ही बच्चे हैं.'
सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी के जरिए हुई थी. सीमा ने बताया, 'हमारी बात पबजी पर होती थी. ये मुझे भारत दिखाते थे, मैं इन्हें पाकिस्तान..हम सिर्फ दोस्त थे तब. ये खुश होते थे कि मैं पाकिस्तान देख रहा हूं और मैं खुश होती थी कि मैं भारत देख रही हूं. मैंने कभी जिंदगी में ऐसा नहीं सोचा था... हम सिर्फ भारत की फिल्में ही देखते थे. हम फिर घंटों बात करने लगे और प्यार बढ़ता गया.'
सचिन को क्या बुलाते हैं सीमा के बच्चे?
सीमा ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो अब हिंदू धर्म स्वीकार चुकी है और कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं.
उन्होंने बताया, 'मेरे बच्चे भी सचिन को पापा कहकर बुलाते हैं. मुझे सचिन के परिवार ने अपना लिया है. वे मुझे बहू मानते हैं. मैंने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और अब हम कोर्ट मैरिज करेंगे.'
'मेरा पति मुझे मारता था, चेहरे पर मिर्ची फेंकता था'
सीमा के पति गुलाम हैदर पिछले तीन सालों से सऊदी अरब में रह रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के देश छोड़कर अपने प्रेमी के पास भारत जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीमा को पबजी के जरिए बहका दिया गया है. उन्होंने दावा किया की सीमा और उनकी लव मैरिज हुई थी. मिस्ड कॉल के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई और घर वालों के खिलाफ जाकर उन्होंने सीमा से लव मैरिज की थी.
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सीमा और उनके बीच किसी तरह का विवाद नहीं है और वो सीमा से बेहद प्यार करते हैं. उनका कहना है कि वो चाहते हैं, सीमा और उनके बच्चे जल्द से जल्द पाकिस्तान लौट आएं.
लेकिन सीमा इससे बिल्कुल उलट दावा करती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा पहला पति वीडियो के जरिए हमें बहला-फुसलाकर बुलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मैं उसके पास नहीं जाना चाहती. क्योंकि गुलाम मुझे पीटता था और कई-कई बार तो वो मेरे चेहरे पर मिर्चियां फेंक देता था.'
योगी सरकार से सीमा की अपील
उत्तर प्रदेश के रबूपुरा इलाके में रह रहे प्रेमी जोड़ा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से अपील कर रहा है कि उनकी शादी करा दी जाए क्योंकि दोनों हमेशा के लिए साथ रहना चाहते हैं. सीमा ने कहा है कि वो कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा तो पत्थर मार-मार उनकी हत्या कर दी जाएगी. उनका कहना है कि पाकिस्तान जाने से अच्छा वो भारत में ही मरना पसंद करेंगी.