Advertisement

PAK के झूठ की खुली पोल, सरताज अजीज ने कहा- कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को स्वीकार किया कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को लेकर सरकार को 'अपर्याप्त सबूत' सौंपे गए हैं.

सरताज अजीज सरताज अजीज
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को स्वीकार किया कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को लेकर सरकार को 'अपर्याप्त सबूत' सौंपे गए हैं.

सीनेट के समक्ष अजीज ने कहा कि जाधव से जुड़े डोजियर में सिर्फ इकबालिया बयान शामिल है. समाचार चैनल 'जियो टीवी' के अनुसार उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई निर्णायक सबूत नहीं है.

Advertisement

डोजियर में बातें पर्याप्त नहीं
उन्होंने कहा, 'डोजियर में जो बाते हैं वे पर्याप्त नहीं हैं. अब संबंधित प्राधिकारों पर है कि वे इस एजेंट को लेकर अधिक समाग्री मुहैया कराएं.' पाकिस्तानी एजेंसियों का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने वाले जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया और वह पाकिस्तान के भीतर 'विध्वंसक गतिविधियों' की योजना बना रहा था.

पाकिस्तानी सेना ने भी जाधव के 'इकबालिया बयान वाला वीडियो' जारी कर दावा किया था कि जाधव भारतीय नौसेना से जुड़ा हुआ है.

भारत ने स्वीकार किया है कि जाधव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त है, लेकिन इस आरोप से इनकार किया है कि वह सरकार के संपर्क में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement