Advertisement

पाकिस्तान में सऊदी के यात्री विमान में लगी आग, सभी 276 यात्रियों को बाहर निकाला, देखें VIDEO

सऊदी एयरलाइंस 792 विमान बुधवार को जब पेशावर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो उसमें से धुआं निकलता दिखाई दिया. इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को इसकी जानकारी दी. साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इसकी जानकारी दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया. विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया.

पाकिस्तान में सऊदी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पाकिस्तान में सऊदी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

सऊदी अरब के एक यात्री विमान में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद यात्रियों और कैबिन क्रू के सभी सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया.

सऊदी एयरलाइंस 792 विमान बुधवार को जब पेशावर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो उसमें से धुआं निकलता दिखाई दिया. इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को इसकी जानकारी दी. साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इसकी जानकारी दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया. विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया.

Advertisement

यह विमान सऊदी अरब के रियाद से पेशवार आया था. इस विमान में 275 यात्री और कैबिन क्रू के 21 सदस्य सवार थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement