Advertisement

सऊदी अरब में मक्का के पास सड़क हादसा, 35 श्रद्धालुओं की मौत

सऊदी अरब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में सड़क हादसे में 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

बस हादसे में 35 श्रद्धालुओं की मौत (फोटो-अरब न्यूज) बस हादसे में 35 श्रद्धालुओं की मौत (फोटो-अरब न्यूज)
aajtak.in
  • मदीना,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

  • सऊदी अरब में कार-बस की टक्कर
  • हादसे में 35 विदेशी श्रद्धालुओं की मौत

सऊदी अरब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में एक सड़क हादसे में 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, इस सड़क हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं. एजेंसी ने पुलिस का हवाला देते हए बताया कि बुधवार शाम 7 बजे पवित्र शहर मक्का को जोड़ती सऊदी अरब के मेदिना में बड़ा हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि चार्टर्ड बस एशियाई और अरब नागरिक सवार थे. यह हादसा बस और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ.

Advertisement

हादसे के कारणों की जांच शुरू

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, हालांकि उन्हें हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पहले ऐसी खबर आई थी कि सऊदी अरब में खुदाई मशीन से बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में 35 विदेशियों की मौत हो गई.

हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास हुआ. वहीं तीर्थयात्रियों से भरी बस में 39 लोग सवार थे. हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement