Advertisement

हूतियों ने सऊदी अरब पर फिर किया हमला! एक भारतीय भी हुआ घायल

सऊदी अरब पर यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला किया है. ड्रोन हमले को सेना ने नष्ट कर दिया लेकिन ड्रोन से गिरे मलबे में एक भारतीय सहित 12 लोग घायल हो गए हैं. हमला सऊदी के आभा हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था.

सऊदी का आभा हवाई अड्डा हूतियों के निशाने पर था (Photo- AFP) सऊदी का आभा हवाई अड्डा हूतियों के निशाने पर था (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • सऊदी के हवाई अड्डे पर हूतियों ने की ड्रोन से हमले की कोशिश
  • सेना ने किया नष्ट
  • घायल हुए कई लोग, एक भारतीय भी शामिल

सऊदी अरब में यमन के हूती विद्रोहियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी चपेट में वहां काम करने वाले विदेशी भी आ रहे हैं. हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर गुरुवार को फिर से एक ड्रोन दागा जिसे सऊदी की सेना ने नष्ट कर दिया है. लेकिन इसके मलबे से एक भारतीय सहित 12 नागरिक घायल हो गए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी SPA ने बताया कि यमन सरकार की वैधता बहाल करने के लिए सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इसे 'युद्ध' करार दिया है. सऊदी के नेतृत्व में कुछ देशों का एक गठबंधन है, जिसमें यूएई भी शामिल है. ये गठबंधन यमन के हूती विद्रोहियों से मिलकर लड़ता है. इस गठबंधन को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है.

गठबंधन के प्रवक्ता जनरल तुर्की अल-मल्की ने एक बयान में कहा, 'सऊदी एयर डिफेंस ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के बम से लदे एक ड्रोन को नष्ट कर दिया है. हूती आभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों और कर्मचारियों को जानबूझकर और व्यवस्थित तरीके से लक्षित करना चाहते थे जिसे हमने विफल कर
दिया है.'

बयान में आगे कहा गया, 'ड्रोन को नष्ट करने के दौरान बम से लदे ड्रोन का कुछ मलबा हवाई अड्डे के परिसर के चारों ओर बिखर गया और दो सऊदी नागरिकों सहित 12 नागरिकों को मामूली चोटें आईं.'

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय, चार बांग्लादेशी, तीन नेपाली, एक फिलिपिनी और एक श्रीलंकाई प्रवासी इस मलबे के गिरने से घायल हुए हैं. अधिकारियों ने घायलों की पहचान जारी नहीं की है.

गठबंधन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'ये हमले विद्रोहियों की शत्रुतापूर्ण प्रकृति और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के खिलाफ उनके उल्लंघन की पुष्टि करते हैं जिसके तहत आभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को IHL(International humanitarian law) द्वारा संरक्षित माना गया है.'

बयान में आगे कहा गया, 'आतंकवादी, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इन शत्रुतापूर्ण कामों और अनैतिक अपराधों के सामने गठबंधन की सेना इस तरह के खतरों के जवाब में सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगी. नागरिकों की रक्षा के लिए हमारी सेना इन हमलों को इसी तरह से बेअसर करती रहेगी.'

इससे पहले 17 जनवरी को हूतियों के हमले में दो भारतीय की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. हूतियों ने अबू धाबी के मुख्य हवाई अड्डे पर एक ईंधन डिपो को निशाना बनाया था. हूतियों के हमले में तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट हो गया. इस हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई. 6 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए. इस हमले के बाद से खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अबू धाबी में इस आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. हूती विद्रोहियों ने पहले भी सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर कई ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement