Advertisement

सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में 37 नागरिकों को मौत की सजा दी

सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मौत की सजा दी. सऊदी में इस साल की शुरुआत से अब तक 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
टीके श्रीवास्तव
  • रियाद,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मिली मौत की सजा मंगलवार को दी. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक बयान के हवाले से बताया कि मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और देश के शिया अल्पसंख्यकों के गढ़ ईस्टर्न प्रांत में की गई है.

एजेंसी के मुताबिक 'आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए इन लोगों को मौत की सजा दी गई'. एसपीए द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement