Advertisement

पाकिस्तानियों के लिए सऊदी का नया फरमान! उमराह के लिए जरूरी कर दी ये चीज

सऊदी अरब ने पाकिस्तान से आने वाले उमराह यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है. नए नियम के मुताबिक, अब उमराह के लिए आने वाले पाकिस्तानियों को पोलियो की वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगानी होगी.

सऊदी अरब ने उमराह पर आने वाले पाकिस्तानियों के लिए नया फरमान जारी किया है (Photo- Reuters) सऊदी अरब ने उमराह पर आने वाले पाकिस्तानियों के लिए नया फरमान जारी किया है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उमराह के लिए आने वालों के लिए पोलियो टीकाकरण को अनिवार्य बना दिया है. सऊदी अरब की जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने एक औपचारिक अधिसूचना जारी कर इसकी सूचना दी है जिसके बाद उमराह के लिए जा रहे हर पाकिस्तानी को पोलियो टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. सऊदी अरब ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि पोलियो प्रभावित पाकिस्तान से बहुत से यात्री बिना पोलियो टीकाकरण के उमराह के लिए जा रहे हैं.

Advertisement

सऊदी अरब के नए नियम को देखते हुए पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने उमराह संचालकों, एयरलाइन ऑफिसों और उमराह के लिए जाने वालों को यह निर्देश दिया है कि वो उमराह के लिए निकलने से कम से कम चार हफ्ते पहले पोलिया की वैक्सीन लगवा लें. मंत्रालय ने कहा है कि यात्री वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपने साथ रखें.

सऊदी अधिकारियों का कहना है कि यह नियम दुनिया भर से आने वाले उमराह यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लागू किया गया है. उन्होंने कहा है कि इस नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तान में तेजी से फैल रहा पोलियो का वायरस

पोलियो दुनिया के लगभग हर देश से खत्म हो चुकी है. लेकिन पाकिस्तान दुनिया के उन अंतिम दो देशों में है जहां पोलियो अब भी एक महामारी बनी हुई है. पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान में भी पोलियो खत्म नहीं हो पाई है.

Advertisement

पाकिस्तान में पोलियो के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साल 2023 में जहां पाकिस्तान में पोलियो के महज 6 मामले सामने आए थे वहीं, 2024 में पोलियो संक्रमण के 73 मामले सामने आए.

हाल की में पाकिस्तान के कम से कम 21 जिलों से जमा किए गए सैंपल पोलियो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले 26 जिलों के सीवर से जमा किए गए सैंपल का पोलियो वायरस रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान चला रही हैं लेकिन इसके कर्मचारियों को अकसर हमले का शिकार होना पड़ता है.

पोलियो को लेकर पाकिस्तान में फैली अफवाहें

पाकिस्तान में पोलियो के खत्म न होने की एक बड़ी वजह इसे लेकर फैली अफवाह है. देश के कई जिलों में ऐसी अफवाहें फैलाई जाती रही हैं कि पोलियो वैक्सीन इंसान को नपुंसक बना सकती है और इस वैक्सीन में हराम की चीजें शामिल हैं.

2019 में पाकिस्तान के पेशावर में ऐसी अफवाह फैला दी गई कि एक स्कूल में पोलियो टीकाकरण के बाद 70 बच्चे बेहोश हो गए. इस अफवाह के फैलते ही पाकिस्तान के लगभग 70 फीसदी माता-पिता ने अपने बच्चे के पोलियो टीकाकरण के लिए मना कर दिया.
 
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं पोलियो टीकाकरण अभियान चलाने वाले कर्मचारी

Advertisement

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान चलाने वाले कर्मचारियों के साथ हिंसा की खबरें आती रही हैं. पिछले साल पोलियो स्टाफ को निशाना बनाने के कम से कम 13 मामले सामने आए थे. 1 नवंबर को मस्तुंग में पोलियो स्टाफ को ले जा रही एक पुलिस वैन के पास रखे बम से पांच स्कूली बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए.

पोलियो टीकाकरण के लिए काम कर रहे लोगों को जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं और लोग अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाने के लिए भी जल्दी राजी नहीं होते. पाकिस्तान में पोलियो के खत्म न होने की यह एक बड़ी वजह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement