Advertisement

सऊदी अरब को मिला 'सफेद सोना', क्राउन प्रिंस MBS के इस सपने को लगे पंख!

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयास में है. इसी क्रम में सऊदी अरब को कामयाबी हाथ लगी है, तेल कंपनी अरामको के ऑयल फील्ड से पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिथियम निकाला जा रहा है. यह सऊदी की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस देश की अर्थव्यवस्था में विविधता के लिए अरबों खर्च कर रहे हैं (Photo- Reuters) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस देश की अर्थव्यवस्था में विविधता के लिए अरबों खर्च कर रहे हैं (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

तेल और गैस पर आधारित सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए किंगडम के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है. सऊदी अरब को हाल ही में समुद्र के पास अपने ऑयल फील्ड में लिथियम का भंडार मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल क्षेत्र से पायलट प्रोजेक्ट के तहत लिथियम निकाला है.

Advertisement

सऊदी अरब के खनन मामलों के उप मंत्री खालिद बिन सालेह अल-मुदैफर ने घोषणा की है कि उनका देश जल्द ही लिथियम के खनन को बढ़ावा देने के लिए एक कमर्शियल पायलट प्रोग्राम शुरू करेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए सऊदी मंत्री ने बताया कि किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से शुरू किए गए एक स्टार्टअप Lithium Infinity जिसे Lihytech के नाम से भी जाना जाता है, लिथियम निकालने के प्रोजेक्ट को लीड करेगी. ये स्टार्टअप सऊदी की खनन कंपनी Ma'aden और अरामको के सहयोग से लिथियम निकालेगी.

मंत्री ने कहा, 'किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में विकसित अपनी नई तकनीक के जरिए लिथियम निकाला जा रहा है और यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम ऑयल फील्ड में एक कमर्शियल पायलट बना रहे हैं. ताकि ऑयल फील्ड से निकलने वाले नमकीन पानी को लगातार कमर्शियल पायलट में डाला जाता रहे.' सऊदी इसी नमकीन पानी से लिथियम निकाल रहा है.

Advertisement

लिथियम आज किसी भी देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों, लैपटॉप और स्मार्टफोन की बैटरियों में मुख्य रूप से लिथियम का ही इस्तेमाल किया जाता है. सऊदी अरब के मंत्री ने कहा कि ऑयल फील्ड से निकलने वाले खारे पानी से लिथियम निकालने की लागत नमक के मैदानों से लिथियम निकालने की पारंपरिक विधि की तुलना में अधिक है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर लिथियम की कीमतें बढ़ती हैं तो यह प्रोजेक्ट जल्द ही फायदा देने लगेगा.

अरामको ने बताया कि वो हमेशा से ही लिथियम में रुचि रखती रही है. तेल कंपनी ने कहा कि वो अपने ऑयल फील्ड में लिथियम की मौजूदगी और उसे निकालने को लेकर मूल्यांकन कर रही है.

सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान दशकों से तेल पर निर्भर किंगडम की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की कोशिशों के तहत खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र बनाने के प्रयास में अरबों खर्च किए हैं.

वैश्विक ऊर्जा का भविष्य है लिथियम

दुनिया भर में जीवाश्म ईंधन के भंडार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में लिथियम तेल और पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की जगह लेने के लिए तैयार है. हालांकि, लिथियम एक दुर्लभ धातु है जिसे 'सफेद सोना' भी कहा जाता है. लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों, लैपटॉप और स्मार्टफोन से लेकर इमर्जेंसी लाइट, खिलौनों और रोजाना इस्तेमाल में आने वाली लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को पावर देने के लिए किया जाता है.

Advertisement

ली-आयन बैटरियां इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि वे हल्की होती हैं, ज्यादा ऊर्जा स्टोर कर सकती है और उन्हें रिचार्ज किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement