Advertisement

ट्विटर पर आतंकी का किया समर्थन, कोर्ट ने दी 10 साल की सजा

सऊदी अरब ने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता को 10 साल की सजा सुनाई है. पेशे से वकील वालीद अबुलखैर को ट्विटर पर आतंकियों की रिहाई का समर्थन करने के लिए सजा दी गई है.

वालीद अबुलखैर वालीद अबुलखैर
प्रियंका झा
  • रियाद,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

सऊदी अरब में मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील वालीद अबुलखैर को ट्विटर पर आतंकी का समर्थन करना महंगा पड़ा. सऊदी की विशेष अदालत ने युवक को 10 साल की सजा सुना दी. युवक ने ट्विटर पर उन कैदियों की रिहाई की मांग की थी जो आतंकवाद या सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों में सजा काट रहे हैं.

जेल के बाहर किया था प्रदर्शन
जिस युवक को सजा दी गई है उसके पास कई ट्विटर अकाउंट हैं. कोर्ट ने उसे अराजकता फैलाने का दोषी पाया. युवक के ऊपर यह भी आरोप था कि उसने कैदियों की रिहाई के लिए जेल के बाहर प्रदर्शन किया था.

Advertisement

बता दें कि सऊदी अरब में ट्विटर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन देश में बढ़ते ISIS के हमले की आशंका की वजह से सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. बीते साल भी सऊदी के गृहमंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने ऐसे सैकड़ों संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जो हमलों या उसकी योजनाओं में शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement