Advertisement

बैंकॉक: स्कूल बस में लगी आग, छात्रों सहित 25 लोगों की जलकर मौत

बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगने से छात्रों सहित 25 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस से छात्रों को स्कूल टूर पर ले जाया जा रहा था. इस दौरान जैसे ही बस हाइवे पर पहुंची, उसमें आग लग गई. अंदेशा जताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ.

इस स्कूल बस में ही छात्रों सहित 44 यात्री सवार थे. (Photo:AP) इस स्कूल बस में ही छात्रों सहित 44 यात्री सवार थे. (Photo:AP)
aajtak.in
  • ,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

बैंकॉक में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें छात्रों सहित 25 लोगों की जलकर मौत हो गई. यहां एक स्कूल बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया.

परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट ने बताया कि मंगलवार को बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी. दोपहर के समय जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई.

Advertisement

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. हालांकि, जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था करेगी और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर बस हादसे के कई फोटो सामने आये हैं, जिसमें पूरी बस को आग में घिरा हुआ दिखाया जा रहा है. सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है.

Advertisement

टायर फटने के कारण हुआ हादसा

घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूर्या को बताया कि आग संभवतः एक टायर के फटने और बस के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद आग लगी. बचाव ग्रुप के होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21 ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में कम से कम 10 शव मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement