Advertisement

टर्मिनेटर से भिड़े ट्रंप तो जवाब मिला- चलो नौकरी बदल लें, लोग चैन से सो तो सकेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और व्यवहार के कारण आजकर हर दिन ही चर्चा बटोर रहे हैं. अपने विरोधियों और आलोचकों को खरी-खरी सुनाने वाले ट्रंप इस बार अपनी बातों से हॉलीवुड के टर्मिनेटर आर्नल्ड श्वार्जनेगर को नाराज कर दिया है.

कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड अभिनेता आर्नल्ड श्वार्जनेगर कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड अभिनेता आर्नल्ड श्वार्जनेगर
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और व्यवहार के कारण आजकर हर दिन ही चर्चा बटोर रहे हैं. अपने विरोधियों और आलोचकों को खरी-खरी सुनाने वाले ट्रंप इस बार अपनी बातों से हॉलीवुड के टर्मिनेटर आर्नल्ड श्वार्जनेगर को नाराज कर दिया है.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने तंजिया लहजे में लोगों से श्वार्जनेगर के टीवी कार्यक्रम 'द एपरेंटिस' के लिए प्रार्थना करने को कहा, तो हॉलीवुड अभिनेता ने जवाब में उनसे नौकरियां बदल लेने को कहा.

Advertisement

ट्रंप थे एपरेंटिस के होस्ट
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से पहले रियल स्टेट कारोबारी रहे ट्रंप इस शो को होस्ट किया करते थे. ट्रंप के बाद श्वार्जनेगर इसे होस्ट करने लगे और शो का नाम बदलकर 'सेलिब्रिटी एपरेंटिस' कर दिया गया.

अपनी तुनकमिजाजी का कई उदाहरण पेश कर चुके ट्रंप को शायद यह बात पसंद नहीं आई. यही वजह थी कि अमेरिकी कैथोलिक चर्च के एक कार्यक्रम में शामिल 'द एपरेंटिस' कार्यक्रम के निर्माता मार्क ब्रेनट ने राष्ट्रपति ट्रंप को मंच पर आमंत्रित किया, तो टीवी शो लेकर उनका दर्द ज़ुबां पर आ गया.

ट्रंप ने आर्नल्ड पर टीवी रेटिंग के लिए कसा तंज
डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तंज कसते हुए कहा कि 'सेलिब्रिटी एपरेंटिस' में उनकी जगह लेने के लिए उन्होंने एक बड़े फ़िल्म अभिनेता को लिया, लेकिन कार्यक्रम की रेटिंग गिरती चली गई. उन्होंने कहा, 'जब मैंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया मुझे शो छोड़ना पड़ा. शो बानाने वालों ने मेरी जगह आर्नल्ड श्वार्जनेगर को लिया. उसके बाद क्या हुआ हम जानते हैं. शो की रेटिंग गिरती गई और ये बर्बाद हो गया. मैं चाहता हूं कि आप आर्नल्ड और रेटिंग के लिए प्रार्थना करें.'

Advertisement

ट्रंप की टिप्पणी से नाराज हुए टर्मीनेटर
हॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े विलेन को पटखनी देने वाले श्वार्जनेगर को ट्रंप की यह टिप्पणी पसंद नहीं और उन्होंने ट्विटर पर डाले एक वीडियो मैसेज में ट्रंप को आपस में नौकरियां बदल लेने का सुझाव दिया है.

कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर रहे इस रिपब्लिकन नेता ने इस वीडियो में कहा, 'डोनल्ड, मेरे पास आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया है. हम क्यों नहीं अपनी नौकरियां बदल लें? आप टीवी में आ जाएं, क्योंकि आप रेटिंग्स मामले में विशेषज्ञ हैं और मैं आपका काम ले लेता हूं. फिर कम से कम लोग दोबारा चैन से सो तो सकेंगे.'

वहीं श्वार्जनेगर के प्रवक्ता डैनियल केचेल ने भी एबीसी न्यूज को जारी बयान में कहा, 'अर्नाल्ड यह दुआ कर रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी खुद की स्वीकार्यता रेटिंग सुधारें, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिहाज से इतिहास की सबसे घटिया रेटिंग है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement