Advertisement

चीन: बीजिंग में योग का जलवा, अनुलोम-विलोम करते नजर आए डिप्लोमैट

योग शुरू होने से पहले के संबोधन में चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि योग SCO के सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों का अभिन्न हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि चीन में पूरे देश में लोग पूरे उत्साह के साथ योग करते हैं और चीन के कई राज्यों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

बीजिंग में योग करते चीनी अधिकारी (फोटो-TWITTER) बीजिंग में योग करते चीनी अधिकारी (फोटो-TWITTER)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • चीन में योग की प्रसिद्धि
  • SCO मीटिंग में राजनयिक का योग
  • अनुलोम-विलोम करते नजर आए डिप्लोमैट

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के राजनयिकों ने रविवार को बीजिंग में योग अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राजनियकों ने बीजिंग में योग किया और स्वस्थ और निरोग रहने के तरीके सीखे. 

चीन LAC पर भले ही इन दिनों टकराव की मुद्रा में चल रहा हो लेकिन भारत का योग वहां के लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. रविवार को SCO के सांस्कृतिक आयोजन में योग अभ्यास रखा गया. 

Advertisement

योग शुरू होने से पहले के संबोधन में चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि योग SCO के सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों का अभिन्न हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि चीन में पूरे देश में लोग पूरे उत्साह के साथ योग करते हैं और चीन के कई राज्यों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 

बता दें कि एससीओ में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं. राजदूत विक्रम मिश्री, शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पाकिस्तान सहित सभी एससीओ देशों के राजनयिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इन कार्यक्रमों में चीनी मार्शल आर्ट ताई ची, भारत का योग और दूसरे सांस्कृतिक आयोजित किए गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement