Advertisement

PAK संसद में जमकर हुई मारपीट, पूर्व विदेश मंत्री की पिटाई

पाकिस्तान की कौमी असेंबली उस वक्त जंग का मैदान बन गई, जब सत्ता और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का मुक्की हो गई. डॉन न्यूज की जारी वीडियो में दोनों पक्षों के सांसद एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद सत्र 15 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया.

सांसदों के बीच इस मारपीट के बाद सत्र को 15 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया सांसदों के बीच इस मारपीट के बाद सत्र को 15 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया
साद बिन उमर
  • इस्लामाबाद,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

पाकिस्तान की कौमी असेंबली उस वक्त जंग का मैदान बन गई, जब सत्ता और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का मुक्की हो गई. डॉन न्यूज की जारी वीडियो में दोनों पक्षों के सांसद एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद सत्र 15 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया.

डॉन न्यूज के अनुसार, विपक्षी दलों के पांच सांसदों ने स्पीकर अयाज सादिक से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार का अनुरोध किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता शाह महमूद कुरैशी के सदन में संबोधन के दौरान उनकी पार्टी के सदस्यों ने कथित रूप से सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के सांसद शाहिद अब्बासी ने कुरैशी से अपनी पार्टी के सदस्यों को नियंत्रित करने का अनुरोध किया. कुरैशी के साथ विपक्षी सांसदों ने मारपीट की.

Advertisement

इस खबर के मुताबिक, इसके बाद भी जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की कुर्सियों से नारेबाजी जारी रही, तब अब्बासी दोबारा कुरैशी के पास गए लेकिन बात नहीं कर पाए. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसदों ने आरोप लगाया कि अब्बासी ने उनकी पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. इसके थोड़ी ही देर बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच झड़प शुरू हो गई.

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय में इस समय पिछले साल सामने आए पनामा लीक्स के संबंध में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़े एक मामले की सुनवाई चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement