
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने उनका भव्य स्वागत किया. मंगलवार शाम को पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री 12 मार्च (बुधवार) को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. मॉरीशस सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने हैं.
पीएम मोदी के दूसरे दिन का कार्यक्रम
पीएम मोदी आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 08:45 बजे होगी, जब वे मॉरीशस के उपप्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, सुबह 10:15 बजे, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसमें विभिन्न समझौतों का आदान-प्रदान किया जाएगा और प्रेस के सामने बयान दिए जाएंगे.
सुबह 11:20 बजे पीएम मोदी सिविल सर्विस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, दोपहर 12:00 बजे वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेंगे. मॉरीशस का समय भारतीय समय से 1 घंटा 30 मिनट पीछे है. इसलिए कार्यक्रम में परिस्थितियों के अनुसार बदलाव संभव है.