Advertisement

दो चीनी नागरिकों की पाकिस्तानी गार्ड से गरमागरम बहस, सुरक्षाकर्मी ने गुस्से में दोनों को गोली मारी

पाकिस्तान के कराची शहर की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड ने गरमागरम बहस के बाद दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी है. इस वारदात में चीन के दोनों नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों के साथ कोई न कोई बुरी घटना सामने आती ही रहती है. पिछले कुछ सालों में कई चीनी नागरिकों पर आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच कराची शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

पाकिस्तान के कराची शहर की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड ने गरमागरम बहस के बाद दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी है. इस वारदात में चीन के दोनों नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिये कराची के ही लियाकत नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement

एक चीनी कंपनी ने बंद कर दिया था काम

हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर हुए आत्मघाती हमले के दो दिन ही चीनी कंपनी ने इस इलाके में अपना काम बंद कर दिया था. इस आतंकी हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. कंपनी बंद होने के बाद वहां काम कर रहे करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों को काम से निकाल दिया गया था.

CPEC प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनी नागरिक

धमाके के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की संयुक्त जांच का आदेश दिया था. बता दें कि 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) प्रोजेक्ट के सिलसिले में हजारों चीनी कर्मचारी पाकिस्तान में कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

दासू बाध के पास भी हुआ था अटैक

Advertisement

चीनी नागरिकों पर पहला ऐसा बड़ा हमला 14 जुलाई 2021 को कोहिस्तान में दासू बांध से कुछ किलोमीटर दूर हुआ था. इसमें 9 चीनी इंजीनियर और चार पाकिस्तानी कर्मचारी मारे गए थे. इस हमले में 23 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement