Advertisement

शीशे तोड़ कोर्ट रूम में घुसे फिर इमरान को दिया धक्का, PTI ने उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान की गिरफ्तारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान की गिरफ्तारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इमरान खान के वकील के साथ हुई मारपीट 

Advertisement

इस वीडियो में इमरान खान के वकील उस वक्त के हालातों को बता रहे हैं कि कैसे पूर्व पाकिस्तानी पीएम को शीशे तोड़कर गिरफ्तार किया गया. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

पहले ही जारी हो चुका था अरेस्ट वारंट

बताते चलें कि पूर्व पीएम इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट NAB रावलपिंडी ने 1 मई को जारी किया था और आज इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पीटीआई का कहना है कि जब उसे ले जाया गया तो कोई वारंट नहीं दिखाया गया था.

देखें कैसे शीशे तोड़कर कोर्ट रूम में घुसे थे पाक रेंजर्स 

कहां गिरफ्तार हुए पूर्व पीएम?

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे.

Advertisement

इसलिए अदालत पहुंचे थे इमरान

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई को लेकर पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की. पहले तो इमरान खान को बताया ही नहीं गया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. बाद में NAB ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

अल कादिर ट्रस्ट मामला क्या है?

1. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने मलिक रियाज पर 140 मिलियन पाउंड का जुर्माना लगाया और वह राशि पाकिस्तान वापस भेज दी गई.

2. हालांकि, बहरिया टाउन कांड मामले में मलिक रियाज के निपटारे के हिस्से के रूप में वह पैसा सुप्रीम कोर्ट को दिया जाना था.

3. 2 दिसंबर, 2019 को संघीय कैबिनेट ने पैसा SC के खाते में डाल दिया.

4. मलिक रियाज द्वारा कुल 460 अरब रुपये का भुगतान किया जाना था और यह राशि उसी का हिस्सा थी.

5. 26 दिसंबर, 2019 को इमरान खान ने अल कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट रजिस्टर्ड किया. मलिक रियाज बाद में इसके लिए डोनर बने.

6. ट्रस्ट के डीड के रजिस्ट्रेशन के बाद बहरिया टाउन ने सोहावा, झेलम में 458 कनाल जमीन खरीदी और जुल्फी बुखारी (प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन के लिए प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक) के नाम पर जमीन ट्रांसफर की.

Advertisement

7. स्टांप पेपर के अनुसार जमीन की कीमत 243 करोड़ रुपए तय की गई थी.

8. 22 जनवरी 2021 को जुल्फी बुखारी ने जमीन ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर कर दी.

9. 24 मार्च, 2021 को बहरिया टाउन द्वारा 458 कनाल भूमि के दान को इमरान खान के आवास पर बुशरा बीबी और बहरिया टाउन के बीच हुए एक समझौते के माध्यम से स्वीकार किया गया.

10. साइन किए गए समझौते के अनुसार बहरिया टाउन ने कहा कि वह योजनाकार अल कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना और चलाने के लिए सभी खर्चों का भुगतान करेगा और ट्रस्ट को पैसे का योगदान देगा.

11. जनवरी-दिसंबर 2021 से ट्रस्ट को 180 मिलियन रुपये का दान मिला.

12. 1 मई, 2023 को, NAB ने इस मामले में इमरान खान के लिए 1999 के NAB अध्यादेश की धारा 9 के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, जिसमें उनके बार-बार उपस्थित होने के अनुरोध और आरोप की व्याख्या करने में असमर्थता का हवाला दिया गया.

13. इस मामले में 9 मई, 2023 को पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया.

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

इस्लामाबाद पुलिस की ओर से बयान जारी यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में कई जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इमरान खान के अलावा इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पीटीआई के 9 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.

हाई कोर्ट ने पुलिस को किया तलब

पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इमरान की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी, जिसके बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख, आंतरिक मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.

PTI नेता बोले- सड़कों पर उतरें समर्थक

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीटीआई प्रमुख मुल्क में सबसे ईमानदार नेता हैं. पीटीआई नेता ने पाकिस्तान की जनता को इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया.

'देश में कानून खत्म हो गया'

पीटीआई के एक और नेता शफकत महमूद ने इमरान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीटीआई प्रमुख के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. उन्होंने कहा, 'यह फासीवाद की पराकाष्ठा है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. देश में कानून का शासन खत्म हो गया है.'

Advertisement

वकील हुए घायल

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बाहर बुरी तरह से घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement