Advertisement

सीमा हैदर जासूस या सच्ची प्रेमिका? पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने दिया ये बयान

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि सिंध प्रांत के कराची की रहने वाील सीमा गुलाम हैदर 2019 में पबजी खेलते हुए भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. 30 साल की सीमा और 22 साल का सचिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रब्बूपुरा गांव में रहते हैं, जहां सचिन का प्रोविजन स्टोर है.

सीमा हैदर सीमा हैदर
aajtak.in
  • ,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

इन दिनों भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में सीमा हैदर की लव स्टोरी सुर्खियों में है. नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में दीवानी होकर पाकिस्तान की सीमा हैदर सरहदें पार कर भारत आ पहुंची. अपने चार बच्चों के साथ भारत की सरजमीं पहुंचने के बाद से सचिन के साथ उनके संबंध चर्चा में है. लेकिन प्यार के लिए भारत आने का दावा करने वाली सीमा कई तरह के आरोपों का भी सामना कर रही है. उस पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं. लेकिन अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सीमा के जासून होने के आरोपों पर बयान दिया है.

Advertisement

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सरकार को बताया कि सीमा हैदर सिर्फ प्यार की वजह से अपने चार बच्चों के साथ सीमा पार कर भारत पहुंची. यह सिर्फ प्यार ही था जिसकी वजह से वह एक हिंदू शख्स के साथ रहने के लिए सरहदें लांघ गईं. 

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि सिंध प्रांत के कराची की रहने वाील सीमा गुलाम हैदर 2019 में पबजी खेलते हुए भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. 30 साल की सीमा और 22 साल का सचिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रब्बूपुरा गांव में रहते हैं, जहां सचिन का प्रोविजन स्टोर है.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने भारत के सचिन मीणा से शादी करने के लिए अपना मुल्क छोड़ दिया. सीमा के भारत जाने की वजह सिर्फ प्यार है. प्यार के अलावा ऐसा कोई दूसरा कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है, जिस वजह से वह भारत जाए. 

Advertisement

 

सिंध के एक लोकप्रिय मौलवी मियां मिट्ठू ने सीमा हैदर के पाकिस्तान लौटने की स्थिति में खुलेतौर पर धमकी दी है. उनके समर्थकों ने भी सीमा के गांव में हिंदू मंदिरों पर हमले करने की चेतावनी दी है. रविवार को सिंध के राधास्वामी दरबार मंदिर पर हमले की खबरें आई थीं. जैकबाबाद जनरल हिंदू पंचायत’ के अध्यक्ष लालचंद सीतलानी ने इस हमले की निंदा की थी. 

इस बीच पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने काशमोर और घोटकी में 30 हिंदुओं के अपहरण को लेकर चिंता जताई थी.  आयोग में इन इलाकों में लगातार खराब हो रही स्थिति पर चिंता जाहिर की. 

भारत आने के बाद सीमा ने बदला अपना धर्म

सीमा हैदर ने भारत आने के बाद सचिन और उसके परिवार के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. इतना ही नहीं सीमा मांसाहारी खाना छोड़कर शाकाहारी बन गई. सीमा हैदर ने धर्म बदलने के बाद कहा था कि उसे भारत और हिंदू धर्म बेहद अच्छा लगता है. हालांकि सीमा के धर्म बदल लेने और हिंदू बन जाने पर पाकिस्तान में लोगों ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि उसने हिन्दुस्तान के सामने उनकी नाक कटवा दी है.

UP ATS कर रही सीमा मामले की जांच

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर केस की अब UP ATS जांच कर रही है. यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ की. एटीएस तीनों को हिरासत में लेकर नोएडा कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंची थी. सीमा द्वारा तोड़े गए सिमकार्ड और कैसेट सहित कई सवाल सीमा से किए गए. सीमा हैदर के बैकग्राउंड और उसकी बताई कहानी को पुलिस वैरिफाई करने में लगी है. अब सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement