Advertisement

स्कूल शूटआउट का आरोपी निकला 7वीं का छात्र, एक महीने पहले बना ली थी टारगेट लिस्ट

सर्बिया स्कूल शूटआउट के आरोपी 7वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में आठ छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. बेलग्रेड पुलिस चीफ ने बताया कि आरोपी ने एक महीने पहले ही अपने टारगेट की लिस्ट तैयार कर ली थी और वह बंदूक और पेट्रोल बम लेकर स्कूल में आया था.

सर्बिया स्कूल शूटआउट का आरोपी 7वीं का छात्र (फोटो- अल जजीरा) सर्बिया स्कूल शूटआउट का आरोपी 7वीं का छात्र (फोटो- अल जजीरा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में शूटआउट को अंजाम देने वाला 7वीं कक्षा का छात्र है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्बिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि आरोपी ने छात्रों और सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग से पहले बुधवार को क्लास में अपने टीचर को गोली मारी थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल में इस घटना की सूचना सुबह 8 बजकर 40 मिनट के आसपास मिली थी. आरोपी किशोर सातवीं कक्षा का छात्र है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपने पिता की बंदूक से स्कूल में घुसते ही लड़कियों पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें आठ छात्राओं की मौत हो गई, उनके अलावा एक सिक्योरिटी गार्ड की भी मौत हो गई.  

बेलग्रेड पुलिस चीफ ने क्या कहा? 

बेलग्रेड पुलिस के प्रमुख वेसलिन मिलिक ने बताया कि हमलावर के पास दो बंदूकें और दो पेट्रोल बम थे और उसने हर चीज की सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसके पास  उन बच्चों के नाम भी थे जिन्हें वह मारना चाहता था. उसने करीब एक महीने पहले ही अपने टारगेट क्लियर कर लिए थे. 

Advertisement

सर्बिया में तीन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

वहीं इस घटना के बाद सर्बिया में तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं राष्ट्रपति वुसिक ने नए बंदूकों के लाइसेंस पर रोक लगाने की घोषणा की. सर्बिया की मीडिया के अनुसार, व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल मध्य बेलग्रेड का एक जाना-माना स्कूल है. पुलिस ने गोलीबारी की घटना के बाद इस स्कूल के आसपास के इलाके को सील कर दिया. सर्बिया में प्राइमरी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं.  

सर्बिया में 10 साल पहले हुई थी मास शूटिंग की घटना  

सर्बिया में मास शूटआउट की ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं, वहां बंदूक को लेकर सख्त कानून हैं, लेकिन वेस्ट वाल्कन 1990 के दशक में युद्ध और अशांति के बाद सैकड़ों-हजारों अवैध हथियारों से अटे पड़े हैं. यहां आखिरी गोलीबारी की घटना साल 2013 में हुई, जहां एक गांव में 13 लोगों की हत्या कर दी गई थी. सर्बिया में अवैध बंदूर रखने वाले मालिकों को माफी मांगने या उन्हें रजिस्टर्ड कराने के लिए कई बार पेशकश भी की है.   

अल जजीरा के मुताबिक, इस घटना के बाद से देशभर के लोग सदमे में हैं. वहां लोगों ने कहा कि आज हमने जो देखा, उसके बाद कई लोग परेशान हैं और आंसू बहा रहे हैं. स्कूल से छात्रों को निकाल लिया गया था और अब उनके पैरेंट्स उन्हें दिलासा दे रहे हैं. बेलग्रेड के लोग भी इस घटना से हैरान हैं क्योकि सर्बिया में यह कोई सामान्य त्रासदी नहीं है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement