Advertisement

इजराइल के यहूदी मंदिर में हमला, 7 की मौत, फिलिस्तीनियों ने मनाया जश्न, समझें पूरा मामला

यरूशलम में पुलिस द्वारा मारे जाने से पहले बंदूकधारी हमलावर ने 7 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में 3 अन्य लोग घायल भी हो गए. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली, लेकिन इसका जेनिन छापेमारी से जुड़े होने का संदेह है. जिसमें इजराइल सेना की कार्रवाई में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी. 

यरूशलम में यहूदी मंदिर में हमला (फोटो- रॉयटर्स) यरूशलम में यहूदी मंदिर में हमला (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

इजराइल के यरूशलम के बाहरी इलाके में एक यहूदी मंदिर में एक हमला हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. यरूशलम में ये हमला इजराइल की सेना की रिफ्यूजी कैंप में की गई कार्रवाई के एक दिन बाद हुआ है. हालांकि पुलिस ने एनकाउंटर में हमलावर को मार गिराया. 

यरूशलम में पुलिस द्वारा मारे जाने से पहले बंदूकधारी हमलावर ने 7 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में 3 अन्य लोग घायल भी हो गए. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली, लेकिन इसका जेनिन छापेमारी से जुड़े होने का संदेह है. जिसमें इजराइल सेना की कार्रवाई में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है. उसने फिलिस्तीनियों की उस जमीन पर नियंत्रण कर लिया है, जहां की आबादी अरब देशों की है. इस क्षेत्र को फिलिस्तीन के रूप में संदर्भित करते हैं और इसी नाम से देश स्थापित करना चाहते हैं. इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष खत्म हो चुका है कि किसको कितनी जमीन मिलेगी और किसका नियंत्रण होगा. जेनिन में हुई इस छापेमारी और यरूशलम शूटिंग के बीच क्या संबंध है, इसे 5 प्वाइंट में समझते हैं-  

1- इजरायल ने एक यहूदी मंदिर पर हमले की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ये 2008 के बाद से सबसे घातक हमला था और इसे आतंकवादी हमला बताया. हमलावर की पहचान 21 वर्षीय फिलिस्तीन के रहने वाले युवक के रूप में हुई. हालांकि उसने पिस्टल हमला क्यों किया, इसके पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

2- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया. यहूदी मंदिर उस क्षेत्र में स्थित है, जिसे 1967 के मध्य पूर्व युद्ध के बाद इज़राइल ने यरूशलम में कब्जा कर लिया था. 

3- यरूशलम में गोलीबारी, इजरायली सैन्य कार्रवाई के बाद हुई है, जिसमें वेस्ट बैंक में रिफ्यूजी कैंप में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी. वेस्ट बैंक में दो दशकों में यह सबसे घातक छापेमारी थी. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा इजराइल और वेस्ट बैंक की यात्रा से पहले हुई. 

4- इजराइल में सत्ता में वापसी करने वाले दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा का मूल्यांकन किया और तत्काल एक्शन का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमें निर्णायक और शांति से काम करने की जरूरत है. मैं लोगों से कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील करता हूं. 

5- यरूशलम के यहूदी मंदिर में हुए हमले का जश्न मनाने के लिए गाजा पट्टी की कई जगहों पर फिलिस्तीनियों ने जश्न मनाया. यहां तक लोगों को मिठाई भी बांटी गई. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा शहर के डाउनटाउन में जश्न मनाने वाली गोलियों की आवाज सुनी गई और वेस्ट बैंक के कई शहरों में फिलिस्तीनियों ने आतिशबाजी शुरू की.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement