
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक सुरक्षा चौकी पर पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित तिराह घाटी में हुआ.
हाफिज गुल बहादर समूह, जिसने फरवरी में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध तारिक गेदर समूह के रूप में जाने जाने वाले तारिक अफरीदी समूह के साथ गठबंधन किया था, ने सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली.
अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने औरकजई स्काउट्स चेक पोस्ट पर कब्जा करने की कोशिश में उस पर हमला किया और बाद में उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि हमले में आतंकवादियों ने विस्फोटक और रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड का इस्तेमाल किया.
बता दें कि पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा में PAK आर्मी और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 8 सैनिकों और 10 आतंकवादियों की जान चली गई. ये हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रमुख सैन्य छावनी पर 10 आतंकवादियों के एक समूह ने किया था. आतंकवादियों की इस कोशिश में विस्फोटक से भरी एक गाड़ी सेना की छावनी की दीवार से टकरा गई. जिससे दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.