Advertisement

Russia: रूस के मिलिट्री एयरबेस पर अटैक? एक के बाद एक हुए कई धमाके

रूसी रक्षा मंत्रालय के एयरबेस पर हुए धमाके पर बयान सामने आया है. जिसमें कहा है कि क्रीमिया में साकी एयरबेस पर विस्फोट हुए. एयरबेस पर भारी मात्रा में गोला-बारूद मौजूद था. जिसके कारण एयरबेस पर एक के बाद कई धमाके हुए हैं.

साकी एयरबेस से उठता धुआं साकी एयरबेस से उठता धुआं
aajtak.in
  • क्रीमिया,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

रूस के क्रीमिया स्थित एयरबेस के पास एक के बाद कई धमाके होने की खबर से सनसनी फैल गई. एयरबेस के आस-पास मौजूद स्थानीय लोगों ने कई धमाके सुनने का दावा किया और कहा कि एयरबेस से काला धुंआ उठता दिखाई दिया है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एयरबेस पर हमले की बात सामने आई लेकिन रूस ने धमाकों के पीछे की वजह एयरबेस पर मौजूद गोला-बारूद में विस्फोट होना बताया है. रूसी रक्षा मंत्रालय का एयरबेस पर हुए धमाके पर बयान सामने आया है. जिसमें कहा है कि क्रीमिया में साकी एयरबेस पर विस्फोट हुए हैं. एयरबेस पर भारी मात्रा पर गोला-बारूद मौजूद था जिसमें धमाके हुए हैं. 

Advertisement

पहले लगा हुआ है हमला

जोरदार धमाकों से आस-पास रहने वाले लोगों को लगा की एयरबेस पर हमला हुआ है. तेज धमाकों के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आया. लगातार कई धमाके हुए थे. लोगों को लगा यूक्रेन की ओर से हमला किया गया है लेकिन साकी एयरबेस पर हुए धमाकों पर यूक्रेन की ओर से कोई रिक्शन नहीं आया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के 167 दिन

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को अब 167 दिन हो गए हैं. दोनों की देशों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन में ज्यादा जान-माल को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच शुरू हुए युद्ध के पहले दिन से अब तक यूक्रेन में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कई शहर बर्बाद हो गए हैं. हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement