Advertisement

जर्मनी में अज्ञात हमलावर ने की चाकूबाजी, एक पुलिस अफसर समेत कई लोग घायल

पुलिस ने इस पूरे वाकये की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जर्मनी के मैनहेम में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से कई लोगों को घायल कर दिया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित भी घायल हुए हैं. इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टुअरजेनबर्गर ने हमले से पहले घटना स्थल से लाइव किया.

जर्मनी के मैनहेम के बाज़ार चौक पर हुई चाकूबाजी जर्मनी के मैनहेम के बाज़ार चौक पर हुई चाकूबाजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

जर्मनी के मैनहेम से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एक हमलावर ने चाकू से कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक हमले में कई लोग घायल हुए है. उनका उपचार किया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई जब एक चौराहे पर कई लोग मौजूद थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपी हमलावर को काबू करने के लिए उस पर फायरिंग. जानकारी के मुताबिक पुलिस की गोली से हमलावर घायल हो गया है. 

Advertisement

पुलिस ने इस पूरे वाकये की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जर्मनी के मैनहेम में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से कई लोगों को घायल कर दिया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित भी घायल हुए हैं. इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टुअरजेनबर्गर ने हमले से पहले घटना स्थल से लाइव किया, इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति एक मौजूद लोगों को संबोधित करने जा रहा था. इस दौरान आरोपी ने हमला किया.

घटना के वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उनमें दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी किसी संदिग्ध को करीब से गोली मार रहा है. इस दौरान वह एक अन्य व्यक्ति के साथ हाथापाई कर रहा था. हमले के बाद, जर्मन पुलिस ने कहा कि "हमलावर पर फायरिंग की गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आगे कहा कि जनता के लिए कोई और खतरा नहीं है. पुलिस ने एक बयान में कहा, "इमरजेंसी रिस्पॉन्ड और एक रेस्क्यू हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर हैं. जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. अगली सूचना तक Kurpfalzkreisel और Paradeplatz के बीच ट्रेन सेवा निलंबित है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement