Advertisement

US: टेक्सास के मॉल में फायरिंग में कई घायल, संदिग्ध को मारी गोली

अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन में एक मॉल में हुई फायरिंग में कई लोग घायल गो घए हैं. फायरिंग करने वाले संदिग्ध को गोली मार दी गई है.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया घायलों को अस्पताल ले जाया गया
लव रघुवंशी
  • ह्यूस्टन,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

अमेरिका के दक्षिण पश्चिम ह्यूस्टन के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदूकधारी पर गोली चला दी. हालांकि उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. ह्यूस्टन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, वेस्लायन और बिस्सोन्नेट में गोलीबारी कर रहे एक व्यक्ति पर हमारे अधिकारियों ने गोली चला दी.

Advertisement

अभी किसी अन्य संदिग्ध के बारे में कोई सूचना नहीं है. कई लोगों को निकटतम अस्पताल में ले जाया गया. रैंडल्स के निकट दक्षिण पश्चिम ह्यूस्टन के वेस्लायन और बिस्सोन्नेट में हुई इस घटना की सबसे पहले जानकारी सुबह के करीब साढ़े छह बजे मिली. ह्यूस्टन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक पुलिस ने ला और वेस्लायन चौराहे पर नाकाबंदी कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement