
अमेरिका के दक्षिण पश्चिम ह्यूस्टन के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदूकधारी पर गोली चला दी. हालांकि उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. ह्यूस्टन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, वेस्लायन और बिस्सोन्नेट में गोलीबारी कर रहे एक व्यक्ति पर हमारे अधिकारियों ने गोली चला दी.
अभी किसी अन्य संदिग्ध के बारे में कोई सूचना नहीं है. कई लोगों को निकटतम अस्पताल में ले जाया गया. रैंडल्स के निकट दक्षिण पश्चिम ह्यूस्टन के वेस्लायन और बिस्सोन्नेट में हुई इस घटना की सबसे पहले जानकारी सुबह के करीब साढ़े छह बजे मिली. ह्यूस्टन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक पुलिस ने ला और वेस्लायन चौराहे पर नाकाबंदी कर दी है.