Advertisement

क्या जाने वाली है इमरान खान की कुर्सी? अविश्वास प्रस्ताव से पहले सांसदों ने उठाया ये बड़ा कदम

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बेदखल करने के लिए उनकी ही पार्टी के कई सांसदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इमरान खान (File Photo) इमरान खान (File Photo)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सांसद भी इमरान के विरोध में
  • इमरान पर अर्थव्यवस्था बिगाड़ने और विदेश नीति ठीक से न चला पाने का आरोप

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक हालात ठीक नहीं हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से हटाने के लिए उनकी ही राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के कई सांसदों ने विपक्ष के साथ जुगलबंदी कर ली है. जल्द ही इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी तैयारी की जा रही है. प्रस्ताव से पहले ही PTI के कई सांसदों ने इमरान के खिलाफ नाराजगी दिखानी शुरू कर दी है. 

Advertisement

गुरुवार को इमरान खान की पार्टी PTI के कई सांसदों ने प्रधानमंत्री के तौर पर उनके नाम से अपना समर्थन वापस ले लिया है. अब इमरान के सत्ता से बेदखल होने की आशंका और ज्यादा बढ़ गई है. यह डेवलपमेंट तब हुआ है, जब एक दिन पहले ही इमरान के प्रमुख सहयोगियों ने कहा था कि जल्द प्रधानमंत्री अपने गठबंधन सहयोगियों को खो सकते हैं.

विपक्ष इमरान पर अर्थव्यवस्था और विदेश नीति का ठीक तरह से संचालन न कर पाने का आरोप लगा रहा है. इमरान की पार्टी के एक सांसद राजा रियाज ने जियो टीवी से कहा कि उनके प्रधानमंत्री के साथ मतभेद हैं. रियाज ने दावा किया कि 20 से ज्यादा सांसद पीएम इमरान खान से खुश नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ये सभी सांसद अपने विवेक के अनुसार मतदान करेंगे.

Advertisement

रियाज ने पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को कई सत्ताधारी सांसदों का समर्थन मिलने का भी दावा किया है. उन्होंने एक वीडियो दिखाकर कहा कि कई सत्ताधारी सांसद इन दिनों PPP के कार्यालय में नजर आ रहे हैं. बता दें कि आज तक कोई भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है.

3 राजनीतिक पार्टियों ने खोला इमरान के खिलाफ मोर्चा

बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और जमीयत उलेमा-ए-फज्ल के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने मोर्चा खोल रखा है. तीनों दलों ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हाथ मिला लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement