Advertisement

लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान में भी आंखें हुईं नम, महान शख्सियत को ऐसे किया याद

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, एक महान शख्सियत नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी.

लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में हुआ निधन (फाइल फोटो- पीटीआई) लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में हुआ निधन (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली. ,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को हुआ निधन
  • लता मंगेशकर की मौत की खबर सुन पूरी दुनिया में प्रशंसक दुखी

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर की मौत की खबर सुनकर पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक दुखी हैं. सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी उनके निधन पर दुख देखा जा सकता है. लोग इसे ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तान में इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने भी लता मंगेशकर की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के सरकारी चैनल पर भी लता मंगेशकर के निधन से जुड़ी खबर दिखाई गई. 

Advertisement

इमरान के मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, एक महान शख्सियत नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. वे संगीत की बेजोड़ रानी थीं, उनकी आवाज आने वाले समय के लिए लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी. 

 

पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड पर लता मंगेशकर 

लता मंगेशकर पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं. लता मंगेशकर के पाकिस्तानी फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार दुर्दाना नजम ने लिखा, संगीत की कोकिला लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. वह पाकिस्तान में उतनी ही प्रसिद्ध थी जितनी वह भारत में या अन्य जगहों पर थी. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. 

 

वो हमारी भी थीं- पाकिस्तानी यूजर

अरीशा ने लिखा, लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि. दुनिया ने अपनी एक बेहतरीन आवाज खो दी. उनकी सुरीली आवाज के जादू ने भारत और पाकिस्तान के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना. मेरा विश्वास करो, आज हम भी नुकसान में हैं. वो जैसी हमारी थी, उतनी ही तुम्हारी. 

Advertisement

 

Waqas Akhter नाम के यूजर ने लिखा, उपमहाद्वीप की आवाज इस दुनिया से जा चुकी है. लता मंगेशकर की आवाज को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी बहुत पसंद किया जाता है और उनके गाने हमेशा याद किए जाएंगे. पाकिस्तान की ओर से ढेर सारी दुआएं और प्यार. 

रेडियो प्रेजेंटर आसिम नवाज अब्बासी ने ट्वीट किया, महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. परिवार और प्रशंसकों के लिए पाकिस्तान की ओर से संवेदनाएं. 

मोना नाम की यूजर ने लिखा, कुछ भी हो, वह अकेले लता मंगेशकर ही थीं जिन्होंने दशकों तक भारत और पाकिस्तान के लोगों को एक साथ रखा. उनके गाने में लोगों को बांधने की शक्ति थी. लता दीदी जैसा दूसरा कभी नहीं होगा.

कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें जनवरी में ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने निमोनिया भी था. लता मंगेशकर को आईसीयू और फिर वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन बाद में मामूली सुधार के बाद ऑक्सीजन निकाल दी गई थी, लेकिन ICU में ही रखा गया. लेकिन 5 फरवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बाद आज उनका निधन हो गया. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement