Advertisement

भारत दौरे से ठीक पहले शेख हसीना को इमरान खान ने किया फोन

भारत दौरे से ठीक पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फोन किया है. बुधवार को इमरान खान शेख हसीना से फोन पर बातचीत की. इमरान खान ने शेख हसीना से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा.

इमरान खान इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

भारत दौरे से ठीक पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फोन किया है. बुधवार को इमरान खान शेख हसीना से फोन पर बातचीत की.

इमरान खान ने शेख हसीना से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, दरअसल शेख हसीना की की आंखों का हाल ही में लंदन में ऑपरेशन हुआ था. यूएन दौरे के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात भी की थी. शेख हसीना गुरुवार को भारत दौरे पर आने वाली हैं.

Advertisement

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत आएंगी. विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों का आदान-प्रदान किया जाना है और दोनों प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.'

बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा होगी. हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा तीन और चार अक्टूबर को आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि भी होंगी.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी और हसीना द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement