Advertisement

ट्रंप के करीबी से मॉडल ने मांगी बड़ी रकम, प्रेग्नेंसी के बाद हुआ था समझौता

इलियोट ब्रॉयडी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चंदा जुटाने वालों में सबसे अहम नाम हैं, जिनसे पूर्व मॉडल ने मुआवजे के तौर पर इस बड़ी रकम की मांग की है.

 शेरा बेकार्ड ने मांगे दो लाख डॉलर. शेरा बेकार्ड ने मांगे दो लाख डॉलर.
aajtak.in
  • ,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चंदा जुटाने वाले शीर्ष पदाधिकारी के साथ प्रेम संबंधों का दावा करने वाली पूर्व मॉडल ने समझौते में तय 16 लाख डॉलर के अलावा 2,00,000 डॉलर की अतिरिक्त धनराशि की मांग की है.

शेरा बेकार्ड ने पदाधिकारी इलियोट ब्रॉयडी, अपने पूर्व वकील कीथ डेविडसन और पोर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील माइकल एवेनत्ती के खिलाफ इस महीने सीलबंद मुकदमा दायर किया.

Advertisement

द एसोसिएटेड प्रेस समेत कई समाचार संगठनों ने मुकदमे को सार्वजनिक करने की मांग की थी, जिसके बाद मंगलवार को इसकी एक संशोधित प्रति जारी की गई.

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, बेकार्ड और ब्रॉयडी के बीच प्रेम संबंध थे जिससे बेकार्ड गर्भवती हो गई. बाद में एक गोपनीय समझौते के तहत ब्रॉयडी उसे 16 लाख डॉलर देने पर राजी हो गए.

मुकदमे के अनुसार, दो किश्तों के बाद ब्रॉयडी ने रुपये देने बंद कर दिए और आरोप लगाया कि समझौते का उल्लंघन किया गया क्योंकि डेविडसन ने गोपनीय समझौते की जानकारियों पर एवेनत्ती के साथ चर्चा की. बेकार्ड ने आरोप लगाया कि ब्रॉयडी का धनराशि देने से मना करना भी समझौते का उल्लंघन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement