Advertisement

गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, जॉर्जिया में हाउस पार्टी के बीच फायरिंग, 2 टीनएजर्स की मौत

अमेरिका के जॉर्जिया में एक हाउस पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. इस पार्टी में 100 से ज्यादा टीनएजर मौजूद थे. गोलीबारी के दौरान दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा घायल हो गए. फिलहाल फायरिंग करने वाले शख्स का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

फायरिंग के बाद पार्टी में शामिल टीनएजर्स को बगल वाले घर के यार्ड में भागते हुए देखा गया. (फोटो-सीएनएन) फायरिंग के बाद पार्टी में शामिल टीनएजर्स को बगल वाले घर के यार्ड में भागते हुए देखा गया. (फोटो-सीएनएन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल गया है. इस बार फायरिंग एक हाउस पार्टी में हुई है, जिसमें 100 से ज्यादा किशोर (टीनएजर) मौजूद थे. फायरिंग में 2 किशोरों की मौत हो गई है, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग की यह घटना अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के डगलस शहर में हुई. यह शहर अटलांटा से करीब 32 किलोमीटर पश्चिम में है. यहां अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक परिवार ने स्वीट-16 पार्टी का आयोजन किया था. पहले से ही तय योजना के मुताबिक यह पार्टी रात 10 बजे खत्म होनी थी. लेकिन पार्टी के दौरान ही कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बीच पार्टी में गोलीबारी शुरू हो गई. 

अचानक हुई फायरिंग की ईस घटना के बाद पार्टी में मौजूद सभी लोग चौंक गए. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने पड़ोस के यार्ड की तरफ दौड़ लगा दी. पार्टी आयोजित करने वाले परिवार ने पुलिस को बताया कि आयोजन में शामिल कुछ टीनएजर गांजे (marijuana) का सेवन कर रहे थे. फायरिंग के दौरान मौके पर सभी टीनएजर ही मौजूद थे. उस समय कोई भी बड़ा शख्स वहां नहीं था. 

Advertisement

पुलिस ने लोगों से हमलावर के बारे में जानकारी देने की अपील की है. अपनी अपील में पुलिस ने कहा है कि जिस भी व्यक्ति को गोलीबारी करने वाले आरोपी के बारे में अगर कोई जानकारी हो तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकता है. पुलिस के पास अभी घटना से जुड़ी बेहद सीमित जानकारी ही मौजूद है.

अमेरिका में मास शूटिंग की दहलाने वाली 5 घटनाएं

1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई 2022 को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.

2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई 2022 को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.

3. अमेरिका में 4 जुलाई 2022 को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून 2022 को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.

5. सबसे  ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई 2022 को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement