
पश्चिमी मोंटेनेग्रो शहर में स्थित एक बार में झगड़े के बाद बुधवार को हुई गोलीबारी में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने पॉडगोरिका से करीब 30 किलोमीटर दूर सेटिनजे में शूटर की तलाश में एक विशेष दल को भेजा है. साथ ही पुलिस ने शहर में अंदर और बाहर जाने वाली सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान 45 वर्षीय एको मार्टिनोविक के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्री डैनिलो सरनोविक ने कहा कि हमलावर ने सेटिनजे शहर में एक बार मालिक, बार मालिक के बच्चों और उनके परिवार की हत्या कर दी. इस वक्त हमारा पूरा ध्यान हमलावर की गिरफ्तारी पर है.
'खतरनाक होते हैं ऐसे लोग'
उन्होंने हमलावर को खतरनाक बताते हुए लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है. गुस्सा और क्रूरता का स्तर दिखाता है कि कभी-कभी ऐसे लोग संगठित आपराधिक गिरोहों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं.
घर से हथियार लाकर की गोलीबारी
पुलिस आयुक्त लाजर सेपैनोविक ने कहा कि मार्टिनोविक दूसरे मेहमानों के साथ पूरे दिन एक बार में था लेकिन झगड़ा होने के बाद वह अपने घर गया और शाम को साढ़े पांच बजे हथियार के साथ बार में वापस आकर गोलियां चला दीं.
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने बाहर जाने से पहले बार में चार लोगों की हत्या की और फिर तीन और जगहों पर गोलीबारी की. उसने चार और लोगों की जान लेने की कोशिश की और फिर एक वाहन की मदद से मौके से फरार हो गया. हालांकि, वाहन को हमने खोज लिया है.
पुलिस ने बताया कि संग्दिध को साल 2005 में हिंसक व्यवहार के चलते सजा मिली थी और उसने अवैध हथियार मामले में मिली सजा की अपील की थई. हमलावर अनियमित और हिंसक व्यवहार के लिए जाना जाता था.