Advertisement

अमेरिका: म्यूजिक कॉन्सर्ट में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसवाले समेत कई जख्मी

अमेरिका में फिर गोलीबारी हुई है. अब वहां वॉशिंगटन डीसी में कॉन्सर्ट के पास अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इसमें पुलिसवाले समेत कई जख्मी हैं. एक 15 साल के बच्चे की जान चली गई है.

वॉशिंगटन डीसी में शूटिंग हुई है वॉशिंगटन डीसी में शूटिंग हुई है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

अमेरिका फिर गोलीबारी की घटना से दहल गया है. इसबार गोलीबारी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से बस तीन किलोमीटर दूर हुई है. इसमें एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए थे. बाद में इन जख्मी लोगों में से एक 15 साल के लड़के ने दम तोड़ दिया.

गोलीबारी की यह घटना एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हुई. यह कॉन्सर्ट Juneteenth सेलिब्रेशन के लिए हो रहा था. गोलीबारी की घटना 14th और U Street इलाके में हुई है.

Advertisement

पुलिसवाले समेत कुल चार लोगों को गोली लगी थी. इलाके में भीड़ थी, इसलिए पुलिसवाले ने वहां गोली नहीं चलाई थी. घायलों में 15 साल का एक लड़का भी था, जिसकी मौत हो गई.

अमेरिका में ऐसी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए ऐसे हथियारों को बैन किया जाना चाहिए. बाइडेन आने वाले दिनों में बंदूक खरीदने की उम्र 18 साल के बढ़ाकर 21 साल भी कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement