Advertisement

अमेरिका के बाल्टीमोर में फायरिंग, 8 लोग घायल, संदिग्धों की तलाश में पुलिस

बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने ट्वीट किया कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध भाग गए. उनमें से एक के पास शॉटगन और दो अन्य के पास हैंडगन थी. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

संदिग्धों की तलाश में पुलिस संदिग्धों की तलाश में पुलिस
अंजलि कर्मकार
  • बाल्टीमोर,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

अमेरिका के बाल्टीमोर में फायरिंग की खबर है. गोलीबारी बीती रात ऐसी जगह पर हुई, जहां से कुछ ही दूरी पर कुछ समय पहले एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फायरिंग में 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है.

बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने ट्वीट किया कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध भाग गए. उनमें से एक के पास शॉटगन और दो अन्य के पास हैंडगन थी. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने यह भी ट्वीट किया कि गोलीबारी में घायल लोगों में से किसी की स्थिति चिंताजनक नहीं है.

इसके पहले वॉशिंगटन के कासकेड मॉल में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वॉशिंगटन स्टेट पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध स्पेनिश भाषा बोलता है और ग्रे कलर के कपड़े में है. हालांकि, हमलावरों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी उम्र 20 से 25 साल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement